19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Result 2023 Out: नीट यूजी में दो कैंडिडेट्स को 720 मार्क्स, राखी कुमारी झारखंड टॉपर, cutoff चेक करें

NEET UG results 2023 Out: नीट यूजी के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. यह neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध है. रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने सभी टॉपर्स के नाम, उनके द्वारा प्राप्त अंक और श्रेणी-वार कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा की है.

NEET UG results 2023 Date Time: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक या नीट यूजी 2023 के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. रिजल्ट लिंक neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध है. रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने सभी टॉपर्स के नाम, उनके द्वारा प्राप्त अंक और श्रेणी-वार कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा की है. बता दें कि मणिपुर को छोड़कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की गई थी. मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों के लिए राज्य की राजधानी इंफाल समेत 11 शहरों में छह जून को परीक्षा हुई. 7 मई और 6 जून दोनों NEET परीक्षाओं के लिए प्रावेिजनल आंसर की उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई प्रतिक्रियाओं और OMR प्रतियों के साथ जारी की गई हैं. फाइनल आंसर की रिजल्ट आज देर रात जारी किया गया. आगे देखें टॉपर्स लिस्ट, कटऑफ समेत डिटेल्स…

NEET UG 2023: स्कोर कार्ड चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

  1. Link 1: NEET (UG) 2023 Score Card

  2. Link 2: NEET (UG) 2023 Score Card

  3. Link 3: NEET (UG) 2023 Score Card

राखी कुमारी झारखंड टॉपर

झारखंड स्टेट से राखी कुमारी टॉपर बनी हैं. OBC- NCL (Central List) के अनुसार उन्हें 705 मार्क्स मिले हैं. 99.9914157 पर्सेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक 149 मिला है.

NEET UG 2023: झारखंड से 17894 उत्तीर्ण

पिछले साल यानी 2022 में झारखंड से 25287 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 24002  कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए और  15154 पास हुए थे जबकि इस साल 29793 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया 29135 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए और 17894  पास हुए हैं.

NEET UG 2023: 1145976 कैंडिडेट्स पास हुए

इस साल, 2087462 उम्मीदवारों ने NEET UG के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 2038596 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी और 1145976 ने क्वालीफाई किया.

NEET UG 2023: कैटेगरी वाइज पास कैंडिडेट्स

ओबीसी: 525194

 एससी: 153674

 एसटी: 56381

 जनरल: 312405

 ईडब्ल्यूएस: 98322

NEET UG 2023: टॉप 20 रैंक होल्डर

रैंक 1: प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक)

 रैंक 3: कौस्तव बाउरी (716)

 रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल (715)

 रैंक 5: ध्रुव आडवाणी (715)

 रैंक 6: सूर्य सिद्धार्थ एन (715)

 रैंक 7: श्रीनिकेत रवि (715)

 रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)

 रैंक 9: वरुण एस (715)

 रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल (715)

 रैंक 11: आशिका अग्रवाल (715)

 रैंक 12: सायन प्रधान (715)

रैंक 13: हर्षित बंसल (715)

 रैंक 14: शशांक कुमार (715)

 रैंक 15: कंचन गेयंथ रघु राम रेड्डी (715)

 रैंक 16: शुभम बंसल (715)

 रैंक 17: भास्कर कुमार (715)

 रैंक 18: देव भाटिया (715)

 रैंक 19: अर्नब पति (715)

 रैंक 20: शशांक सिन्हा (715)

NEET UG 2023: कटऑफ यहां देखें

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस: 720-137 अंक (50वां प्रतिशतक)

 ओबीसी, एससी, एसटी: 136-107 अंक (40वां पर्सेंटाइल)

 यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच: 136-121 (45वां पर्सेंटाइल)

 ओबीई/एससी+पीएच: 120-107 (40वां पर्सेंटाइल)

 ST+PH: 120-108 (40वां पर्सेंटाइल)

NEET UG 2023: रिजर्वड क्राइटेरिया के अंतर्गत रिजर्वेशन

अनुसूचित जाति (एससी) – हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें.

अनुसूचित जनजाति (एसटी) – हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें.

विकलांग व्यक्ति (PwBD) – जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में से प्रत्येक में 5% सीटें (क्षैतिज आरक्षण).

NEET UG 2023: रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

NEET UG results 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

neet.nta.nic.in

ntaresults.nic.in

NEET UG 2023: प्रोविजनल कटऑफ

सामान्य: 716-120*

ओबीसी: 119-95*

एससी: 119-95*

एसटी: 119-95*

जनरल-पीडब्ल्यूडी: 119-108*

ओबीसी-पीडब्ल्यूडी: 107-95*

एससी-पीडब्ल्यूडी: 107-95*

एसटी-पीडब्ल्यूडी: 107-95*

नोटे- यहां दी गई जानकारी प्रोविजनल है. एनटीए द्वारा जारी कट-ऑफ फाइनल होते हैं.

NEET 2023 result: रिजल्ट के साथ इनकी भी घोषणा

रिजल्ट की जानकारी

परीक्षा में उपस्थिति.

योग्य उम्मीदवारों की संख्या.

श्रेणीवार कट-ऑफ.

ऑल इंडिया टॉपर्स

अन्य विवरण.

स्कोरकार्ड:

विषयवार अंक.

कुल स्कोर.

उम्मीदवार की अखिल भारतीय रैंक और अन्य जानकारी.

NEET 2023: मेडिकल उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइटें

चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी): mcc.nic.in.

आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी): aaccc.gov.in.

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग: nmc.org.in.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें