नीट सॉल्वर गैंग मामला: इनामी डॉ. अफरोज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, बढ़ाई जाएगी इनाम की राशि
मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET- UG) में धांधली करने के प्रयास करने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्य डॉ अफरोज अहमद की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है.
Varanasi News: NEET- UG (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) में धांधली करने के प्रयास करने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्य डॉ अफरोज अहमद की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. बलरामपुर निवासी डॉ अफरोज अहमद पर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी में है.
बलरामपुर पुलिस से मांगा सहयोग
डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए, सतीश गणेश ने बलरामपुर एसएसपी को पत्र लिखा है. साथ ही सॉल्वर गैंग के सदस्य डॉ अफरोज अहमद की गिफ्तारी में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग की बात कही है.
गिरफ्तार युवती ने खोले थे राज
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में 12 सितंबर को NEET-UG की प्रवेश परीक्षा आयोजित थी. हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही बीएचयू की छात्रा जुली कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के पूछताछ में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ था. गिरफ्तार जुली कुमारी और उसकी मां बबिता देवी ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों की जानकारी पुलिस को दी थी.
जल्द होगी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस पूरे मामले में सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश सिंह उर्फ PK सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कमिश्नर ए, सतीश गणेश ने बताया कि सॉल्वर गैंग के सरगना समेत13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही डॉक्टर सहित 14 आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इन सभी आरोपियों की तलास में कमिश्नरेट की 3 टीमें बंगाल, बिहार, त्रिपुरा में लगातार दबिश दे रही हैं.