NEET : नीट का सिलेबस हुआ जारी, 5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

Education : नीट के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सिलेबस घोषित कर दिया है. अब छात्रों को तैयारी के लिए इसे टार्गेट करना पड़ेगा.वहीं, जेईई के लिए सिलेबस घोषित नहीं किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 9:57 PM

कानपुर. मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी) 2024 और आईआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन 2024 की प्रस्तावित तिथियां घोषित हो चुकी हैं.नीट के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सिलेबस घोषित कर दिया है. अब छात्रों को तैयारी के लिए इसे टार्गेट करना पड़ेगा.वहीं, जेईई के लिए सिलेबस घोषित नहीं किया गया है.


5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

नीट और जेईई का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है जबकि जेईई एडवांस्ड आईआईटी के स्तर से कराई जाती है. नीट 2024 इस बार भी पेन-पेपर बेस्ड होगी. इसे इस बार भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) नहीं किया गया है. यह प्रवेश परीक्षा 05 मई को होनी है.जेईई मेन दो बार होता है और दोनों में सर्वश्रेष्ठ (बेस्ट ऑफ टु) से रैंक घोषित की जाती है.यह परीक्षाएं सीबीटी माध्यम से 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 और 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 को होगी. नीट यूजी के लिए सिलेबस सात माह पहले घोषित कर दिया गया है. सिलेबस में कई बदलाव किए गए हैं.रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान के सिलेबस में थोड़ी कमी की गई है.कुछ नए चैप्टर्स को जोड़ा भी गया है.

Also Read: कानपुर से ही मुलायम सिंह बने थे ‘ धरतीपुत्र’ , आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त कर जीता था लोगों का दिल…
कानपुर में बनेंगे सेमीकंडक्टर के विशेषज्ञ

मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी जैसे उपकरणों की जान सेमीकंडक्टर में होती है. इसके विशेषज्ञ अब कानपुर में भी बनेंगे. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में छात्रों को सेमीकंडक्टर पढ़ाया जा रहा है. अब सेमीकंडक्टर के विशेषज्ञ माने जाने वाले ताइवान के वैज्ञानिक कानपुर के छात्रों को प्रशिक्षित करने के साथ जानकारी देंगे. जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

समझौते का लाभ कानपुर के छात्रों को भी मिलेगा

सीएसजेएमयू के यूआईईटी में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की पहल से नया कोर्स इंटीग्रेटेड एमएससी इन इलेक्ट्रानिक्स कोर्स शुरू किया है. इसमें बीएससी (पीसीएम) पास छात्रों को सीधे चतुर्थ वर्ष में और इंटर पास छात्रों को प्रथम वर्ष में दाखिला मिलेगा. पांच वर्ष के इस पाठ्यक्रम में सेमीकंडक्टर को भी सिलेबस में शामिल किया गया है.सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में शोध बढ़ाने को केंद्र जल्द ताइवान संग समझौता करने जा रही है. विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि भारत और ताइवान के बीच होने वाले समझौते का लाभ कानपुर के छात्रों को भी मिलेगा.पूर्व में संचालित पाठ्यक्रम के छात्रों को ताइवान के विशेषज्ञों का सानिध्य मिलेगा, जिससे वे रिसर्च और बेहतर कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version