NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए 6 अप्रैल से पहले करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रोसेस
NEET UG 2023: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एनईईटी यूजी 2023 के लिए अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें.
NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या एनईईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन विंडो 6 अप्रैल, 2023 को बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों को अभी अपना फॉर्म जमा करना है, वे neet.nta.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं और आवेदन भर सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन की लिंक एक्टिव कर दी है.
जानें आवेदन शुल्क
आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 1700 रुपए शुल्क जमा करना होगा. वहीं EWS एवं OBC वर्ग के लिए यह 1600 रुपए है एवं एससी, एसचटी, पीडब्ल्यूडीबी वर्ग के लिए यह 900 रुपये है. वहीं भारत के बाहर के उम्मीदवारों को 9500 रुपए शुल्क जमा करना होगा.
NEET UG 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप 4: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.
स्टेप 5: फाइनल सब्मिट कर दें और एक प्रिंट आउट दे दें.
इतनी भाषाओं में होगी परीक्षा
NTA 13 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में NEET UG परीक्षा आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य विषयों के रूप में रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है, वे आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.