धनबाद : नीट यूजी के लिए नौ मार्च तक करें आवेदन, पांच मई को परीक्षा
आवेदन शुल्क का भुगतान नौ मार्च रात 11.50 बजे तक कर सकते हैं. परीक्षा पांच मई को होगी. रिजल्ट 14 जून को जारी किया जायेगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी.
धनबाद : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 के लिए शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुक्रवार देर रात से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स नौ मार्च रात नौ बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान नौ मार्च रात 11:50 बजे तक कर सकते हैं. परीक्षा पांच मई को होगी. रिजल्ट 14 जून को जारी किया जायेगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी.
न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए :
नीट यूजी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए. वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं बोर्ड परीक्षा की पास कर चुके या 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र नीट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में होगी.
Also Read: एनटीए ने नीट यूजी के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
सामान्य वर्ग के लिए 1700 रुपये शुल्क
नीट यूजी 2024 के आवेदन शुल्क की बात करें तो, सामान्य और एनआरआइ वर्ग के लिए यह 1700 रुपये है. वहीं इडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए 1600 एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडीबी वर्ग के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.