9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET-UG Case: वाराणसी पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, दनादन दबिश दे रही पुलिस

12 सितंबर को वाराणसी के सारनाथ थाना क्ष्रेत्र में NEET-UG की परीक्षा के दौरान त्रिपुरा की हिना विश्वास की जगह BHU की छात्रा जुली कुमारी को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया था.

Varanasi News: वाराणसी में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में धांधली का प्रयास करने वाले सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों के ख़िलाफ़ सारनाथ थाने की पुलिस ने बुधवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सॉल्वर गैंग के मास्टर माइंड नीलेश उर्फ़ पीके के साथ 13 लोगों को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अभी 14 लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

वाराणसी कमिश्नरेट थाना सारनाथ पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी और बाकी आरोपियों की चार्ज शीट जल्दी ही अदालत में दाखिल करेगी. सारनाथ पुलिस ने जिन छह आरोपियों की चार्जशीट दाखिल की है. उनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU ) के BDS की छात्रा जुली कुमारी, जुली कुमारी की मां बबिता देवी व भाई अभय कुमार मेहता के अलावा केजीएमयू के एमबीबीएस का छात्र ओसामा शाहिद, विकास महतो एवं राजू कुमार शामिल है.

आप को बता दें कि 12 सितंबर को वाराणसी के सारनाथ थाना क्ष्रेत्र में NEET-UG की परीक्षा के दौरान त्रिपुरा की हिना विश्वास की जगह BHU की छात्रा जुली कुमारी को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया था. BHU छात्रा से पूछताछ में सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ था. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मुखिया सहित 13 लोग को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

इस पूरे मामले में वाराणसी कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस पूरे मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस 14 लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. आरोपियों की तलाश में वाराणासी पुलिस की चार टीम बिहार से लेकर बंगाल और त्रिपुरा में छापेमारी कर रही है. फरार आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार होंगे सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

Also Read: NEET-UG Case: सॉल्वर गैंग की मदद से बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देख रहा पिता भी गिरफ्तार, बताया पूरा प्लान

रिपोर्ट : बिपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें