18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Counselling 2023: च्वाइस फिलिंग आज से, mcc.nic.in पर भरें विकल्प, जानें डिटेल्स

NEET UG Counselling 2023: जिन उम्मीदवारों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वे mcc.nic.in पर यूजी मेडिकल काउंसलिंग पोर्टल पर लॉग इन करके विकल्प भर सकते हैं.

NEET UG Counselling 2023 Choice Filling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज, 22 जुलाई को अखिल भारतीय कोटा नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के पहले दौर के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे mcc.nic.in पर यूजी मेडिकल काउंसलिंग पोर्टल पर लॉग इन करके विकल्प भर सकते हैं.

च्वाॅइस लॉक 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक

शेड्यूल के अनुसार, विकल्प 26 जुलाई को रात 11:55 बजे तक भरे जा सकते हैं. इन विकल्पों को लॉक करने की विंडो 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

काउंसलिंग शुल्क का भुगतान 25 जुलाई रात 8 बजे तक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई को शुरू हुई और 25 जुलाई (दोपहर 12 बजे) को समाप्त होगी. काउंसलिंग शुल्क का भुगतान उसी दिन रात 8 बजे तक किया जा सकता है.

पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 जुलाई को

एमसीसी नीट काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट को 30 जुलाई को डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे

चयनित उम्मीदवारों को 30 जुलाई को एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना/ज्वाइन करना होगा.

NEET UG काउंसलिंग का दूसरा राउंड अगस्त में

NEET UG काउंसलिंग का दूसरा राउंड अगस्त में शुरू होगा और केवल वे लोग जिन्होंने पहले दौर में भाग लिया है वे 9 अगस्त से रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे. यहां शेड्यूल देखें… NEET UG counselling 2023 schedule

नीट यूजी काउंसलिंग से रिलेटेड इंफॉरमेशन बुलेटिन यहां पढ़ें

अन्य जरूरी जानकारी के लिए इंफॉरमेशन बुलेटिन पढ़ें.

नीट यूजी 2023 काउंसलिंग: डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

  • एमसीसी द्वारा जारी आवंटन पत्र

  • एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड.

  • एनटीए द्वारा जारी परिणाम/रैंक पत्र.

  • जन्मतिथि प्रमाणपत्र (यदि मैट्रिक प्रमाणपत्र पर यह लागू नहीं है)

  • कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र VI. कक्षा 10+2 प्रमाणपत्र

  • कक्षा 10+2 अंक तालिका

  • आवेदन पत्र पर चिपकाए गए आठ (8) पासपोर्ट आकार के फोटो.

  • पहचान का प्रमाण (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)

  • जिन उम्मीदवारों ने NEET UG परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं.

नीट यूजी 2023 काउंसलिंग: आवेदन कैसे करें

  • एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

नीट यूजी 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक

नीट यूजी 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक यहां चेक करें.

रजिस्ट्रेशन फीस

(15% अखिल भारतीय कोटा) / केंद्रीय विश्वविद्यालय (डीयू, एएमयू, बीएचयू और जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली) / एएफएमसी और ईएसआई / सभी एम्स / जिपमर / बी.एससी. नर्सिंग के उम्मीदवार को ₹1000 का भुगतान करना होगा. यूआर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रिफंडेबल सिक्युरिटी मनी 10,000 रु. यूआर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रिफंडेबज अमाउंट रु. 10,000 रु. यूआर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपए. और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी के लिए 5,000/- रु. किसी भी एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 500 + रु.5,000 = 5,500 रुपये रजिस्ट्रेशन के समय भरना होगा. अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.

जेनरल कैटेगरी- रु. 1000 रजिस्ट्रेशन फीस. 10,000 रु एडमिशन फीस रिफंडेबल. 2,00,000 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमशिन फीस रिफंडेबल.

एससी कैटेगरी- रु. 500 रजिस्ट्रेशन फीस. 5000 रु एडमिशन फीस रिफंडेबल. 2,00,000 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमशिन फीस रिफंडेबल.

एसटी कैटेगरी- रु. 500 रजिस्ट्रेशन फीस. 5000 रु एडमिशन फीस रिफंडेबल. 2,00,000 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमशिन फीस रिफंडेबल.

ओबीसी कैटेगरी- रु. 500 रजिस्ट्रेशन फीस. 5000 रु एडमिशन फीस रिफंडेबल. 2,00,000 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमशिन फीस रिफंडेबल.

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- रु. 500 रजिस्ट्रेशन फीस. 5000 रु एडमिशन फीस रिफंडेबल. 2,00,000 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमशिन फीस रिफंडेबल.

PwD कैटेगरी- रु. 500 रजिस्ट्रेशन फीस. 5000 रु एडमिशन फीस रिफंडेबल. 2,00,000 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमशिन फीस रिफंडेबल.

NEET UG काउंसलिंग: MCC 4 राउंड आयोजित करेगा

एमसीसी केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए हर साल ऑनलाइन एनईईटी यूजी काउंसलिंग के चार दौर आयोजित कर रहा है.

NEET UG 2023 Counselling: राउंड 1 इंपोर्टेंट्स डेट्स

रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि: 20 जुलाई, 2023

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 25 जुलाई, 2023

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 22 जुलाई से 26 जुलाई 2023

सीट आवंटन की प्रक्रिया: 27 से 28 जुलाई, 2023

परिणाम: 29 जुलाई, 2023

उम्मीदवारों द्वारा एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तिथि: 30 जुलाई, 2023

रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग: 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 तक

NEET UG 2023 Counselling: राउंड 2

रजिस्ट्रेशन- 9 से 14 अगस्त 2023 तक

चॉइस फिलिंग/लॉकिंग- 10 से 15 अगस्त 2023 तक

सीट अलॉटमेंट प्रोसेस -16 से 17 अगस्त 2023 तक

राउंड 2 का परिणाम- 18 अगस्त 2023

दस्तावेज अपलोड करने की तिथि- 19 अगस्त 2023

दिये गये संस्थान में रिपोर्टिंग- 20 से 28 अगस्त 2023

NEET UG 2023 Counselling: राउंड 3, मॉप-अप राउंड (Mop-up round)

पंजीकरण/भुगतान- 31 अगस्त 2023 से 4 सितंबर 2023 तक

चॉइस फिलिंग/लॉकिंग- 1 से 5 सितंबर 2023 तक

सीट आवंटन की प्रक्रिया- 6 से 7 सितंबर 2023 तक

मॉप-अप परिणाम- 8 सितंबर 2023

दस्तावेज़ अपलोड करने की तिथि- 9 सितंबर 2023

आवंटित संस्थान को 10 से 18 सितंबर 2023 तक रिपोर्टिंग

Stray vacancy round

  • रजिस्ट्रेशन/भुगतान- 21 से 23 सितंबर 2023 तक

  • च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 22 से 24 सितंबर 2023 तक

  • सीट आवंटन प्रक्रिया- 25 सितंबर 2023

  • परिणाम- 26 सितंबर 2023

  • 27 से 30 सितंबर 2023 तक आवंटित संस्थान को रिपोर्टिंग

NEET 2023 Counselling: सीट मैट्रिक्स

संगठन सीटों की संख्या

डीम्ड विश्वविद्यालय एमबीबीएस 8787

एम्स, जिपमर और बीएचयू एमबीबीएस 2329

एआईक्यू एमबीबीएस 6167

एएमयू एमबीबीएस 150

डीम्ड बीडीएस 3100

ईएसआईसी एमबीबीएस (ईएसआईसी बीमित व्यक्ति कोटा) 437

डीयू, आईपी और जिपमर आंतरिक पुडुचेरी यूटी एमबीबीएस 829

एआईक्यू बीडीएस 476

बीएससी नर्सिंग 487

डीयू, आईपी, और बीएचयू बीडीएस 158

एएमयू बीडीएस 40

जामिया मिलिया बीडीएस 50

नीट यूजी काउंसलिंग 2023 पात्रता

जिन उम्मीदवारों को एनईईटी 2023 में ‘योग्य’ दर्जा मिला और जो निर्दिष्ट न्यूनतम कट-ऑफ को पूरा करते थे, वे एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 में भाग लेने के लिए पात्र हैं. एनईईटी काउंसलिंग 2023 में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

  • नीट 2023 में उत्तीर्ण उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

  • एमसीसी द्वारा जारी मेरिट सूची के आधार पर, जम्मू-कश्मीर सहित सभी सूचीबद्ध उम्मीदवार 15% एआईक्यू काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

  • नीट यूजी काउंसलिंग 2023 में भाग लेने के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होने के फायदे ?

  • MCC NEET counseling 2023 में शामिल होने के कई फायदे हो सकते हैं. यहां कुछ मुख्य फायदे हैं:

  • विशेषज्ञ सलाह: MCC NEET counseling 2023 आपको नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए विशेषज्ञ सलाह प्राप्त करने का मौका देता है. आपको संघीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले इस काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सलाहकारों की सलाह मिलेगी. इससे आपको अपने करियर कोर्स और कॉलेज का चयन करने के लिए उचित जानकारी मिलेगी.

  • प्राथमिकता: NEET काउंसलिंग 2023 में भाग लेने से पहले, आपको अपने प्राथमिकता के बारे में सोचने का मौका मिलता है. आपको आपकी पसंद के अनुसार कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं निर्धारित करने का समय मिलेगा. आप अपने सामरिक, वित्तीय, योग्यता, स्थानीयता आदि कारकों को मध्यस्थ रखते हुए सही निर्णय ले सकते हैं.

  • समय और ऊर्जा की बचत: NEET काउंसलिंग में भाग लेने से आपके समय और ऊर्जा की बचत होगी. यह एक अवसर होता है जब आप एक ही प्लेटफॉर्म पर अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कॉलेज और कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपको विभिन्न संस्थानों की वेबसाइट पर अलग-अलग जानकारी ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी और आप अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए कम समय खर्च कर पाएंगे.

  • विशेष छूट: कुछ NEET काउंसलिंग प्रक्रियाओं में, आपको विशेष छूट मिल सकती है. इसमें विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त सीटें, आरक्षित सीटें, निर्दिष्ट क्वोटा आदि शामिल हो सकती हैं. इससे आपको अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार संस्थानों में एक अच्छी सीट मिलने की संभावना बढ़ती है.

  • यहां यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि NEET काउंसलिंग 2023 के फायदे व्यक्तिगत हो सकते हैं और आपकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर निर्भर करेंगे. इसलिए, यदि आप NEET counseling 2023 में शामिल होने की सोच रहे हैं, तो आपको अपने लक्ष्यों और आवश्यकताओं के बारे में सोचना चाहिए और इसका उपयोग करते हुए यह निर्णय लेना चाहिए.

Also Read: एसएससी सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस एसआई 2023 नोटिफिकेशन आज ssc.nic.in पर
Also Read: UPSC EPFO Result 2023 out: यूपीएससी ईपीएफओ रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें