12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Result 2023 Date: कब जारी होगा नीट यूजी का रिजल्ट, एमसीसी काउंसलिंग, मेरिट लिस्ट, कटऑफ अपडेट देखें

NEET UG Result 2023 Date And Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) परीक्षा के नतीजे घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जानें लेटेस्ट अपडेट क्या है.

NTA NEET UG Result 2023 Date And Time: नीट यूजी 2023 परिणाम जल्द ही जारी किये जायेंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर परिणाम चेक सकते हैं. नीट रिजल्ट के अलावा, एनटीए व्यक्तिगत स्कोरकार्ड, कट-ऑफ और अखिल भारतीय रैंक भी जारी करेगा. NTA ने पहले ही 4 जून, 2023 को NEET आंसर की जारी कर दी है. 7 मई, 2023 (रविवार) को भारत के बाहर के 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 20,87,449 उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.

NEET UG Result 2023: ऑल इंडिया रैंक के आधार पर जारी होगी मेरिट लिस्ट

सूचना बुलेटिन में एनटीए के एक बयान में कहा गया है कि एनईईटी (UG) का रिजल्ट और अखिल भारतीय रैंक एनएमसी/डीजीएचएस (एमबीबीएस/बीडीएस के लिए) और एनसीआईएसएम (बीएएमएस/बीएसएमएस/बीयूएमएस के लिए) और एनसीएच (बीएचएमएस के लिए) द्वारा निर्धारित मानदंडों/मानदंडों के अनुसार एनटीए द्वारा तैयार/नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. “नीट (यूजी) – 2023 की मेरिट लिस्ट में अखिल भारतीय रैंक के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की एक अखिल भारतीय मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उम्मीदवारों को मौजूदा आरक्षण नीति के साथ केवल उक्त सूची से स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.”

NEET UG Result 2023: कब जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट

पिछले वर्ष के रुझानों के अनुसार, NTA NEET UG 2023 के परिणाम इस सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है. पिछले वर्ष के रुझानों को देखते हुए, आंसर की आपत्ति की समय सीमा के पांच दिन बाद NEET UG 2022 परिणाम घोषित किया गया. आंसर की को चुनौती देने की समय सीमा 2 सितंबर थी और NEET UG के परिणाम 7 सितंबर, 2022 को घोषित किए गए थे.

NEET UG Result 2023: स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट के तहत ‘नीट यूजी 2023 रिजल्ट’ पर क्लिक करें.

  • अगली विंडो पर एनटीए एनईईटी आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.

  • नीट यूजी 2023 रिजल्ट पर क्लिक करें और एक्सेस करें.

  • नीट यूजी 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

NEET UG Answer Key 2023 डायरेक्ट लिंक

NEET UG Answer Key 2023 डायरेक्ट लिंक

NTA NEET UG 2023 Counselling: काउंसलिंग के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

एनईईटी (यूजी) – 2023 में अपने अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) के आधार पर ऐसे विश्वविद्यालयों / संस्थानों में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को एनईईटी (यूजी) – 2023 परिणाम घोषित होने के बाद एमसीसी वेबसाइट www.mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

NEET (UG) – 2023 के माध्यम से यहां मिलेगा प्रवेश

अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की पेशकश के लिए मान्यता प्राप्त किसी भी मेडिकल संस्थान में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की सीटों पर चयन और प्रवेश, प्रवेश मानदंड, योग्यता, मेरिट सूची में रैंक, मेडिकल फिटनेस, और ऐसे अन्य मानदंडों को पूरा करने के अधीन है, जैसा कि भारत सरकार, संबंधित राज्य, विश्वविद्यालय, संस्थान और चिकित्सा/दंत चिकित्सा/आयुर्वेद/सिद्ध/यूनानी/होम्योपैथी कॉलेज सरकार द्वारा निर्धारित किया जा सकता है. अंडरग्रेजुएट मेडिकल / डेंटल कोर्स की सभी सीटों पर प्रवेश NEET (UG) – 2023 के माध्यम से किया जाएगा. विभिन्न कोटा के तहत निम्नलिखित सीटें उपलब्ध हैं:

NEET (UG) – 2023: विभिन्न कोटा के तहत निम्नलिखित सीटें उपलब्ध हैं

  • 15% आल इंडिया कोटा सीटें (AIQ)

  • 85% स्टेट कोटा सीटें

  • डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी

  • ईएसआईसी और एएफएमएस

  • प्राइवेट संस्थान

  • एम्स

  • जिपमर कॉलेज

NEET (UG) – 2023: नीट 2023 से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क

नीट (यूजी) 2023 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

NEET (UG) – पिछले वर्षों का कटऑफ

वर्ष: नीट कटऑफ स्कोर

2022: 715-117

2021: 720-138

2020: 720-147

2019: 701-134

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें