NEET UG Round 1 Result : नीट यूजी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, लेटेस्ट अपडेट्स, डायरेक्ट लिंक
NEET UG Round 1 Result Live: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज यानी 29 जुलाई, 2023 को नीट यूजी राउंड 1 प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है. राउंड 1 के लिए एमसीसी नीट यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है.
NEET UG Round 1 Result: कब जारी होगा फाइनल रिजल्ट ?
फाइनल NEET UG 2023 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद ही अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद और एमसीसी वेबसाइट से प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज/संस्थान से संपर्क करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा गया जानें …
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि “उम्मीदवारों को आगे सूचित किया जाता है कि प्रोविजनल रिजल्ट केवल सांकेतिक प्रकृति का है और परिवर्तन के अधीन है. उम्मीदवार प्रोविजनल रिजल्ट में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और इसे अदालत के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है”,
परिणाम में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर यहां संपर्क करें
परिणाम में किसी भी विसंगति या त्रुटि के बारे में तुरंत डीजीएचएस के एमसीसी को 30.07.2023 को सुबह 10:00 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा सकता है.
प्रोविजनल NEET UG राउंड 1परिणाम जारी
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर प्रोविजनल NEET UG राउंड 1परिणाम जारी कर दिया है.
NEET UG Round 1 Result चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
check NEET UG round 1 provisional seat allotment result डायरेक्ट लिंक
NEET UG Round 1 प्राेविजनल रिजल्ट जारी
एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर NEET UG Round 1 रिजल्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि यह प्रोविजनल रिजल्ट है इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा.
Also Read: बिहार NEET UG 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें कब जारी होगा रिजल्ट ?
NEET UG result for round 1: 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए रिजर्वेशन पॉलिसी
एस.सी.- 15%
एस.टी.- 7.5%
केंद्रीय ओबीसी सूची के अनुसार ओ.बी.सी.- (नॉन-क्रीमी लेयर)- 27%
ईडब्ल्यूएस- केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार- 10%
PwD- एनएमसी मानदंडों के अनुसार क्षैतिज आरक्षण- 5%
NEET UG result for round 1: सीट अलॉटमेंट लेटर कैसे डाउनलोड करें
-
एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
-
होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
-
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं.
-
पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
31 जुलाई से 4 अगस्त, 2023 तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा
जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी, उन्हें 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2023 तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. जिन उम्मीदवारों को राउंड एक में सीट आवंटित की गई है, वे राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने की इच्छा का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें फिजिकली अलॉट किये गये कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 18 अगस्त को
NEET UG राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज, 29 जुलाई को जारी किए जाएंगे और राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 18 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
NEET UG 2023 Counselling Result कुछ ही देर में
एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर पर नीट यूजी राउंड वन रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जायेगा
NEET UG 2023 Counselling Result कैसे चेक करें ?
एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग 2023 राउंड 1 आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
परिणाम चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NEET UG 2023 Counselling Result कुछ ही देर में
नीट काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज, 29 जुलाई, 2023 को किसी भी समय जारी किया जाएगा. परिणाम एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर प्रदर्शित किया जाएगा.
NEET UG 2023 Counselling Result For Round 1 Seat Allotment: 30 जुलाई तक अपलोड करने होंगे डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स 30 जुलाई, 2023 तक एमसीसी पोर्टल पर उपलब्ध कराने होंगे. जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है उनकी रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 के बीच होगी.
NEET UG 2023 Counselling Result For Round 1 Seat Allotment: जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल
नीट यूजी रोल नंबर
पासवर्ड
सिक्युरिटी पिन
Also Read: देश के 704 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 107948 सीटें, झारखंड, बिहार में सीटों की संख्या कितनी है ? जानें
NEET UG 2023 Counselling Result: कोटा के बारे में जानें
इस वर्ष से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर सहित सभी राज्यों की 15% अखिल भारतीय कोटा सीटें. (यूटी जम्मू-कश्मीर भी डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कोटा काउंसलिंग के लिए अपनी 50% व्यापक विशेष मेडिकल/डेंटल सीटों का योगदान देगा).
बीएचयू की 100% एमबीबीएस/बीडीएस सीटें,
पूरे भारत में एम्स की 100% एमबीबीएस सीटें,
100% JIPMER सीटें (पुडुचेरी/ कराईकल),
100% एएमयू
डीयू/आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी/एबीवीआईएमएस/ईएसआईसी डेंटल) की राज्य कोटा की 85% सीटें,
100% – दंत चिकित्सा संकाय (जामिया मिलिया इस्लामिया) के साथ-साथ जामिया के छात्रों के लिए 5% आंतरिक कोटा
ईएसआईसी की 15% आईपी कोटा सीटें.
NEET UG 2023 Counselling Result: सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद अगला चरण क्या है?
जिन उम्मीदवारों को राउंड एक में सीट आवंटित की गई है, वे राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने की इच्छा का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आवंटित कॉलेज में फिजिकली रिपोर्ट करना होगा.
NEET UG 2023 Counselling Result: कब जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी करने का समय एमसीसी द्वारा अभी तक साझा नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. रिजल्ट जारी होते ही लेटेस्ट अपडेट यहां भी उपलब्ध होगा.
NEET UG 2023 Counselling Result For Round 1 Seat Allotment: महत्वपूर्ण डेट्स
राउंड 1 सीट आवंटन: 29 जुलाई, 2023
कॉलेज में रिपोर्टिंग: 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2023 तक
NEET UG 2023 Counselling Result: कॉलेज में ज्वाइन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
I. एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर
2. एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड.
3. एनटीए द्वारा जारी परिणाम/रैंक लेटर.
4. जन्मतिथि प्रमाणपत्र (यदि मैट्रिक प्रमाणपत्र पर यह अंकित नहीं है).
वही)
5. कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र
6. कक्षा 10+2 प्रमाणपत्र
7. कक्षा 10+2 मार्क्सशीट
8. आवेदन पर चिपकाए गए आठ (8) पासपोर्ट आकार के फोटो.
9. पहचान का प्रमाण (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट).
10. एनआरआई उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य हैं:
क) प्रायोजक की पासपोर्ट प्रति, दूतावास प्रमाणपत्र
ख) प्रायोजन हलफनामा (यह बताते हुए कि प्रायोजक वहन करने के लिए तैयार है
अध्ययन की पूरी अवधि के लिए खर्च)
ग) संबंध शपथ पत्र (प्रायोजक के साथ उम्मीदवार का संबंध)
NEET UG 2023 Counselling Result Round 1 Seat Allotment: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
mcc.nic.in
NEET UG 2023 Round 1 Seat Allotment: अलॉटमेंट लेटर कैसे डाउनलोड करें ?
-
एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
-
होम पेज पर उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग 2023 राउंड 1 आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
-
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
-
परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.
-
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NEET UG 2023 Counselling Result: एमसीसी 4 राउंड काउंसलिंग आयोजित करेगा
एमसीसी इस साल केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन एनईईटी यूजी काउंसलिंग के चार दौर आयोजित कर रहा है.
NEET UG 2023 Counselling Result Round 1 Seat Allotment: नीट यूजी परीक्षा के बारे में जानें
नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.
NEET UG 2023 Round 1 Seat Allotment: रिजल्ट कहां चेक करें
सीट आवंटन के लिए NEET UG 2023 काउंसलिंग परिणाम आज, 29 जुलाई, 2023 को जारी किया जाएगा. राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम mcc.nic.in पर देखा जा सकता है.
NEET UG Round 1 Result: नीट यूजी राउंड 1 परिणाम आज
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज यानी 29 जुलाई, 2023 को नीट यूजी राउंड 1 परिणाम जारी करेगी. राउंड 1 के लिए एमसीसी नीट यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा.