मेडिकल प्रवेश परीक्षा के सॉल्वर गैंग का सरगना पीके चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक लाख रुपए का था इनामी

पीके की तलाश में वाराणसी पुलिस की कई टीम लगी थी. उसकी कई राज्यों में तलाश की जा रही थी. पीके पर इनामी राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई थी. आखिर में पीके को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2021 9:10 PM

Varanasi News: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में धांधली करने वाले एक लाख रुपये के इनामी नीलेश उर्फ पीके और उसके जीजा को गुरुवार को सारनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पीके और उसके बहनोई रितेश कुमार सिंह को सारनाथ के रिंग रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने बाद अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है.

वाराणसी पुलिस ने नीलेश उर्फ पीके के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया था. वाराणसी न्यायालय से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था. नीट-यूजी की परीक्षा में धांधली के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को मास्टर माइंड नीलेश उर्फ पीके की जानकारी मिली थी. क्राइम ब्रांच और कई टीमें नीलेश उर्फ पीके की गिरफ्तारी के प्रयास में बंगाल, त्रिपुरा और कर्नाटक तक छापेमारी कर रही थीं. कमिश्नर ए, सतीश गणेश ने पीके के गिरफ्तार होने से कुछ समय पहले ही उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था.

Also Read: Varanasi News: BHU में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान, ये दिग्गज होंगे सम्मानित

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नीलेश उर्फ पीके के पिता उद्योग विभाग से रिटायर हुए और पटना में बस गए. नीलेश उर्फ पीके ने करेस्पॉन्डएस कोर्स के जरिए स्नातक की परीक्षा को पटना विश्वविद्यालय से पास किया है. वह इतना शातिर है कि अपने घर के आसपास रहने वालों से अपने आप को डॉक्टर बताता था और डॉक्टर के कपडे पहन कर ही निकलता था ताकि लोग उसको डॉक्टर ही समझे. इसी का फायदा उठा कर नीलेश उर्फ पीके ने नीट की परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिला रहा था. इस पूरे गोरखधंधे में उसने अपने बहनोई रितेश कुमार सिंह को भी शामिल कर लिया था.

Also Read: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में उत्तर प्रदेश के भी कई जगहों पर CBI की छापेमारी, वाराणसी में भी जांच

रितेश कुमार सिंह पटना सचिवालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में लिपिक के पद पर तैनात है. नीलेश उर्फ पीके की बहन प्रिया की शादी रितेश से 2014 में हुई है. प्रिया ने 2019 में IGIGIMS पटना से 2019 में MBBS पूरी की है. प्रिया वर्तमान में संविदा पर नगरा ब्लॉक , सारन छपरा में पीएचसी में तैनात है और बहन भी इस गैंग में शामिल है.

कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि किसी को भी इस पूरे मामले में छोड़ा नहीं जाएगा. ये सभी होनहार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं. नीलेश उर्फ पीके से पूछताछ की जा रही है, जो भी जानकारी और लगेगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Varanasi News: देव दीपावली पर काशी में भव्य आयोजन, मां गंगा की स्वच्छता की दिलाई जाएगी शपथ

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version