Neetu Kapoor Birthday: गुजरे जमाने की बॉलीवुड दीवा नीतू कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार फिल्मों की सौगात दी है और दिग्गल अदाकारा आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. वो फिल्मों से कुछ समय से दूर हैं लेकिन वो छोटे पर्दे पर लोगों का दिल जीत रही हैं. वो रियेलिटी शो को जज कर रही हैं. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती है और अक्सर अपने दिवंगत पति और दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की तसवीरें शेयर करती हैं. उनके जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी ये खास बातें…
नीतू कपूर का जन्म 8 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ था. फिल्मों में उनका करियर 6 साल की बहुत छोटी सी उम्र से शुरू हुआ था. उन्होंने फिल्म सूरज से डेब्यू किया था. एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म रिक्शावाला से शुरुआत की थी. उन्हें असल पहचान फिल्म यादों की बारात से मिली जिसमें उन्होंने एक डांसर की भूमिका निभाई थी. फिल्में में वो धर्मेंद्र, विजय अरोड़ा और जीनत अमान के साथ नजर आई थीं. इसके बाद वो क्राइम ड्रााम फिल्म दीवार, थ्रिलर फिल्म खेल खेल में, कभी कभी, मसाला फिल्म अमर अकबर एंथनी में नजर आईं. उन्होंने धर्म वीर, परवरिश, जानी दुश्मन और काला पत्थर जैसी हिट फिल्में दी.
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मात्र 14 साल की उम्र से वो उन्हें डेट करने लगी थी. नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऋषि कपूर एक स्ट्रिक्ट ब्वॉयफ्रेंड थे. वे उन्हें 8.30 के बाद काम करने से मना करते थे. नीतू की मां को उनका और ऋषि कपूर एकसाथ घूमना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. नीतू इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं जब उन्होंने ऋषि को डेट करना शुरू किया था. फिल्म ‘खेल-खेल में’ के दौरान दोनों का रोमांस शुरू हुआ जिसकी चर्चा होने लगी थी.
Also Read: राज बब्बर ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, ऐसी है उनकी पर्सनल लाइफ
दोनों के प्यार की खबर कपूर खानदान को भी थी. राज कपूर ने ऋषि से साफ कह दिया था कि अगर वो नीतू से प्यार करते हैं तो शादी करें. इस बाद 1979 में ऋषि और नीतू ने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी की थी. वहीं नीतू कपूर जल्द ही दादी बननेवाली हैं क्योंकि कुछ समय पहले ही आलिया ने प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज शेयर की है.
ऋषि कपूर के करियर की शुरुआत फिल्म ‘बॉबी’ से हुई थी. राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के लिए यह फिल्म बनाई थी. नीतू सिंह चाहती थीं कि ‘बॉबी’ में उन्हें लीड रोल दिया जाये लेकिन बाजी डिंपल कपाडिया मार गयी. दरअसल राज कपूर इस फिल्म के लिए दो नये चेहरों को लेना चाहते थे, लेकिन नीतू पहले ही कई फिल्मों में काम कर चुकी थी. ऐसे में यह फिल्म नीतू के हाथ से फिसल गई. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.