14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neetu Kapoor B’Day : इतनी कम उम्र में ही ऋषि कपूर को डेट करने लगी थीं नीतू कपूर, ऐसी थी दोनों की लवस्‍टोरी

neetu kapoor birthday, rishi kapoor neetu love story : दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर का आज अपना 62वां जन्‍मदिन है. पहली बार ऐसा होगा कि इस खास दिन में उनके पति और सबके चहेते अभिनेता ऋषि कपूर उनके साथ नहीं हैं. ऋषि कपूर को खोने के बाद नीतू कपूर को खुद को संभालना आसान नहीं हैं. वह उन्‍हें कितना मिस कर रही हैं इस बारे में उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से साफ अहसास होता है.

neetu kapoor birthday : दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर का आज अपना 62वां जन्‍मदिन है. पहली बार ऐसा होगा कि इस खास दिन में उनके पति और सबके चहेते अभिनेता ऋषि कपूर उनके साथ नहीं हैं. ऋषि कपूर को खोने के बाद नीतू कपूर को खुद को संभालना आसान नहीं हैं. वह उन्‍हें कितना मिस कर रही हैं इस बारे में उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से साफ अहसास होता है. नीतू कपूर और ऋषि कपूर एक मजबूत रिश्‍ते में बंधे रहे. इसी साल ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

नीतू कपूर महज 14 साल की थीं जब वो ऋषि को डेट करने लगी थीं. वह इंडस्ट्री में बिल्‍कुल नयी थीं. ऋषि फिल्म के सेट पर नीतू को छेड़ते रहते थे. उनकी ये आदत नीतू को इरिटेट करती थी. लेकिन इसी बीच दोनों की दोस्ती हुई, प्यार फिर शादी.

स्ट्रिक्ट ब्वॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर

नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि ऋषि कपूर एक स्ट्रिक्ट ब्वॉयफ्रेंड थे. वे उन्‍हें 8.30 के बाद काम करने से मना करते थे. नीतू की मां को उनका और ऋषि कपूर एकसाथ घूमना बिल्‍कुल भी पसंद नहीं था. जब भी दोनों कहीं बाहर घूमने जाते थे, नीतू की मां कजिन को साथ भेजती थीं. नीतू महज 14 साल की थीं जब वो ऋषि को डेट करने लगी थीं. उस समय नीतू इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं. फिल्म ‘खेल-खेल में’ के दौरान दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया था. फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के रोमांस की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

‘नीतू से प्यार करते हैं तो शादी करें’

बाद में नीतू और ऋषि कपूर ने एकसाथ कई हिट फिल्‍मों में काम किया. दोनों बॉलीवुड की टॉप जोडियों में शुमार किये जाने लगे. साथ ही दोनों के प्‍यार के चर्चे भी खूब होने लगे. दोनों के प्यार की खबर कपूर खानदान को भी थी. राज कपूर ने ऋषि से साफ कह दिया था कि अगर वो नीतू से प्यार करते हैं तो शादी करें. इस बाद 1979 में ऋषि और नीतू ने शादी कर ली. दोनों के दो बच्‍चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं. दोनों की जोड़ी आखिरी बार साल 2013 की फिल्‍म ‘बेशरम’ में नजर आये थे जिसमें रणबीर कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death : मजदूर के नंबर को अंकिता लोखंडे का नंबर समझ कॉल कर रहे लोग, ये है मामला

‘बॉबी’ में नजर आ सकती थी नीतू कपूर, लेकिन…

ऋषि कपूर के करियर की शुरुआत फिल्म ‘बॉबी’ से हुई थी. ऋषि कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के लिए यह फिल्म बनाई थी. ‌फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ फ्लॉप होने के बाद राज कपूर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी. इसी वजह से वे फिल्‍म में किसी बड़े स्‍टार को साइन नहीं कर पाये थे. नीतू सिंह चाहती थीं कि ‘बॉबी’ में उन्‍हें लीड रोल दिया जाये लेकिन बाजी डिंपल कपाडिया मार गयी. दरअसल राज कपूर इस फिल्‍म के लिए दो नये चेहरों को लेना चाहते थे, लेकिन नीतू पहले ही कई फिल्‍मों में काम कर चुकी थी. ऐसे में यह फिल्‍म नीतू के हाथ से फिसल गई.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें