नीतू कपूर ने कार की छत पर चढ़कर किया ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’ गाने पर शानदार डांस, देखें VIDEO

दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इनदिनों बच्चों के रियेलिटी डांस शो डांस दीवाने जूनियर्स को जज कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2022 4:03 PM

दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इनदिनों बच्चों के रियेलिटी डांस शो डांस दीवाने जूनियर्स को जज कर रही हैं. उनके साथ पैनल में कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टोनी और एक्ट्रेस नोरा फतेही हैं. करण कुंद्रा इसके होस्ट हैं. इस शो को दर्शकों को सराहा जा रहा है. अब नीतू कपूर का शो से जुड़ा लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, वहीं उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

छत की कार पर थिरकती दिखीं एक्ट्रेस

हाल ही में साझा किए गए प्रोमो में नीतू को दिवंगत शम्मी कपूर के ब्लॉकबस्टर गाने ‘ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां’ पर मर्जी के साथ एक कार की छत पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं. येलो ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और हसीन दिख रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपको अन्य लोगों के साथ डांस करते हुए देखकर अजीब लगता है. ऋषि जी अब क्या सोचेंगे?” एक और यूजर ने लिखा, “ऋषि थे तो आप कितनी संस्कारी थे.”


फैंस कर रहे हैं उनका सपोर्ट

हालांकि उनके फैंस उनका सपोर्ट करते दिखे रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा, वाह कमाल के डांस मूव्स. एक और यूजर ने लिखा, वाह नीतू जी आपका डांस लोगों को प्रेरणा देगा. एक और यूजर ने लिखा, आप इतनी खूबसूरत क्यों हो. एक और यूजर ने लिखा, कभी-कभी लोग अपनी चिंताओं और अवसाद को भूलने के लिए कुछ करते हैं.. इसलिए कृपया जज न करें. हमें नहीं पता कि वह किस तरह के मनोवैज्ञानिक मुद्दों से गुजर रही है.

नीतू और ऋषि ने 1980 में की थी शादी

गौरतलब है कि, नीतू और ऋषि ने 1980 में शादी की थी. अप्रैल 2020 में दिग्गज अभिनेता का ल्यूकेमिया से निधन हो गया था. उनके दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं. रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया भट्ट संग शादी की थी.

Also Read: अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की इस तसवीर को देखकर फैंस कर रहे DON 3 की डिमांड, आपने देखी?
24 जून को रिलीज होगी ‘जुग जुग जियो’

बता दें कि, राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ में अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी होंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version