13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस रियेलिटी शो से टीवी में डेब्यू करेंगी नीतू कपूर, कही ये खास बात

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर जल्द ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में जज के रूप में टेलीविजन पर कदम रखने जा रही हैं.

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर जल्द ही डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में जज के रूप में टेलीविजन पर कदम रखने जा रही हैं. वह जजों के पैनल में शामिल होंगी, जिसमें अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी शामिल हैं. डांस रियलिटी शो `डांस दीवाने जूनियर्स` में 4-14 साल के आयु वर्ग के कंटेस्टेंट होंगे और वे विजेता के खिताब के लिए एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

नीतू कपूर टीवी में करेंगी डेब्यू

नीतू कपूर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मैं अपने टीवी डेब्यू के साथ दर्शकों के घरों में आने के लिए काफी एक्साइटिड हूं.” अभिनेत्री ने माना कि वह कोई महान डांसर नहीं हैं, लेकिन उन्हें हमेशा नृत्य करना पसंद है. नीतू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनका मानना है कि जब कोई ऐसा काम करता है जिससे वे प्यार करते हैं, तो वह हमेशा दिखाता है. बता दें कि ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा.

‘जुग जुग जीयो’ में दिखेंगी नीतू कपूर

बता दें कि नीतू कपूर ने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और ‘दो कलियां’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. बाद में उन्होंने ‘यादों की बारात’ और ‘रफू चक्कर’ और कई अन्य में प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं. अभिनेत्री अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए भी तैयार हैं. वो राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘जुग जुग जीयो’ में नजर आनेवाली हैं. जुग जुग जीयो में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली और अनिल कपूर भी हैं.

Also Read: ‘अनुपमा’ और ‘अनुज’ ने टाइगर श्रॉफ के गाने पर किया जबरदस्त डांस, फैंस ने पूछा- शादी कब करोगे?
एक्ट्रेस ने शेयर किया था ये खास पोस्ट

बता दें कि नीतू कपूर ने नवंबर 2021 में फिल्म की शूटिंग पूरी की. उन्होंने अपनी वैनिटी वैन से एक तसवीर भी साझा की. फेस्टिव लहंगे में सजी नीतू ने इंस्टाग्राम पर मिरर सेल्फी शेयर की और एक खास नोट लिखा. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “आखिरकार जग जुग जीयो की शूटिंग खत्म हो गई. यह इतना अद्भुत अनुभव था, कुछ लवली दोस्त बनाए, और आत्मविश्वास हासिल किया, जिसकी उस समय बहुत जरूरत थी. यह फिल्म हमेशा बहुत खास रहेगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें