13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा कक्कड़ पर चढ़ा होली का खुमार, पूल में रोहनप्रीत की गोद में बैठकर किया डांस, VIDEO

Neha Kakkar pre holi celebration video : बॉलीवुड में होली का खुमार चढ़ने लगा है. टीवी सेलेब्स होली सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती कर रहे है. सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का शादी के बाद पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ ये पहली होली होने वाली है. इस बीच नेहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोहन के साथ प्री होली मनाते हुए दिख रही है. नेहा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Neha Kakkar pre holi celebration video : बॉलीवुड में होली का खुमार चढ़ने लगा है. टीवी सेलेब्स होली सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती कर रहे है. सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का शादी के बाद पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ ये पहली होली होने वाली है. इस बीच नेहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोहन के साथ प्री होली मनाते हुए दिख रही है. नेहा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, मारू पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट!!! परिवार के साथ घर में होली से पहले की मस्ती’. वीडियो में नेहा रोहनप्रीत के साथ पूल में धमाल मचाते हुए दिख रही है. नेहा रोहन के गोद में बैठकर डांस करते हुए दिखी.

https://www.instagram.com/p/CM3YzutDARa/

वीडियो में नेहा के अलावा उनके भाई टोनी कक्कड़ और उनके रिश्तेदार खूब एजॉय करते हुए दिख रहे है. सभी जमकर पूल में डांस कर रहे है. बैकग्राउंड में टोनी का गाना ‘तेरा सूट’ प्ले हो रहा है. नेहा के इस वीडियो पर फैंस भी उन्हें हैप्पी होली विश कर रहे है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : माधवी भाभी की रियल बेटी येलो टॉप में दिखीं बेहद स्टाइलिश, फैंस बोले- सोनू की जगह इसे ही…

गौरतलब है कि नेहा ने पिछले साल रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्‍टूबर को शादी की थी. दोनों की शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. बता दें कि रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं.

वहीं, नेहा ने कपिल के शो पर खुलासा किया था रोहन ने नशे की हालात में उन्‍हें प्रपोज किया था. रोहन ने उन्‍हें प्रपोज करते हुए कहा था,’ मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता, चलो शादी कर लेते हैं.’ नेहा कक्कड़ ने कहा था,’ इन्होंने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, मैंने सोचा बियर चढ़ाई हुई है. छोड़ो, सुबह भूल जाएंगे.’ अगले दिन चंडीगढ़ में रोहनप्रीत उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘कल की बात याद है ना?’ इस पर नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘आपने पी रखी थी, मुझे क्यों नहीं याद रहेगी.’ इसके बाद नेहा की मां रोहनप्रीत से मिली. वो उनकी फैन हो गईं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें