नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग शेयर की ये रोमांटिक फोटो, फैंस बोले- ‘रब ने बना दी जोड़ी’

Neha Rohanpreet Wedding : फेमस सिंगर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिलेशन को कन्फर्म किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगना शुरू हो गया था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले है. अब नेहा ने अपनी औऱ रोहनप्रीत की एक तसवीर शेयर की है, जिसे देख फैंस खूब कमेंट कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 2:00 PM

Neha Rohanpreet Wedding : फेमस सिंगर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिलेशन को कन्फर्म किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगना शुरू हो गया था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले है. अब नेहा ने अपनी औऱ रोहनप्रीत की एक तसवीर शेयर की है, जिसे देख फैंस खूब कमेंट कर रहे है.

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की है. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जब वी मेट. पहली नजर का प्यार. नेहू दा व्याह.’ इस तसवीर में नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे को देख रहे है और मुस्कुरा रहे है. वहीं, दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसन्द आ रहा है. वहीं, फैंस इसपर लगातार कमेंट कर कह रहे है कि, ‘रब ने बना दी जोड़ी’.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा और रोहनप्रीत के परिवार वाले दोनों की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. खबर है कि इसी महीने की 24 तारीख को दोनों विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसे लेकर नेहा के परिवार वाले उत्तराखंड के ऋषिकेश में तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘टप्पू’ ने ‘बबीता जी’ की इस तसवीर पर लिखा- ‘कप तो खाली है’, जानें एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब

वहीं, नेहा और रोहनप्रीत सिंह के साथ मिलकर अपना नया गाना नेहू दा व्याह लेकर आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही नेहा ने इस वीडियो सॉन्ग का ऑफिशियल पोस्ट जारी किया था. इस पोस्टर के ऊपर लिखा था ‘नेहू दा व्याह’ वहीं, नीचे की ओर लिखा था ‘नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह.’

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version