12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल ने फिर भारतीय सीमा क्षेत्र में लगाया बोर्ड, हरकत में आये एसएसबी जवान, फिर…

रक्सौल : नेपाल की तरफ से बार-बार सीमा पर विवाद को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. एक बार फिर मंगलवार को नेपाली प्रशासन के द्वारा जबरन भारतीय सीमा क्षेत्र में अपना बोर्ड लगाने की कोशिश की गयी.

रक्सौल : नेपाल की तरफ से बार-बार सीमा पर विवाद को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. एक बार फिर मंगलवार को नेपाली प्रशासन के द्वारा जबरन भारतीय सीमा क्षेत्र में अपना बोर्ड लगाने की कोशिश की गयी.

भारत-नेपाल मैत्री पुल के बीच में आकर मंगलवार को करीब 11 बजे बोर्ड नेपाली प्रशासन द्वारा सीमा पर बोर्ड लगा दिया गया. बोर्ड लगाने के साथ ही सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान हरकत में आये.

हरकत में आने के बाद एसएसबी के जवानों द्वारा तत्क्षण नेपाली अधिकारियों को यह बोल कर बोर्ड हटाने के लिए कहा कि जब तक वरीय अधिकारियों का निर्देश नहीं आता है, आप यहां पर बोर्ड नहीं लगा सकते है.

इसके बाद एसएसबी के जवानों ने नेपाली अधिकारियों द्वारा सीमा पर लगाये गये बोर्ड को पुन: हटा दिया गया. इससे पूर्व शनिवार की शाम में भी नेपाली प्रशासन के द्वारा बोर्ड लगाने की कोशिश की गयी थी. इसका विरोध भारतीय पक्ष द्वारा दिया गया था.

इधर, तीन दिनों के अंदर ही दूसरी बार नेपाली प्रशासन द्वारा ऐसी कोशिश कर सीमा पर माहौल खराब करने की कोशिश की गयी है. एसएसबी के सेनानायक प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे प्राप्त हुई है. मामले को मैं अपने स्तर से देख रहा हूं.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें