Loading election data...

VIDEO: नेपाल क्रिकेट टीम ने टी20 में रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

मंगोलिया के खिलाफ मैच में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले टी20 में 23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाया था.

By ArbindKumar Mishra | April 17, 2024 1:23 PM

नेपाल ने टी20 क्रिकेट में लिखे कई नये इतिहास | Prabhat Khabar

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के पुरुष टी20 क्रिकेट मैच में मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में नेपाल की टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. नेपाल की टीम ने इस दौरान टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, जिसे आज तक बड़ी-बड़ी टीमें नहीं कर पायीं. मंगोलिया के खिलाफ मैच में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले टी20 में 23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाया था. नेपाल ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम बन गयी है. भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 2007 में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version