वाराणसी में अपने भव्य स्वागत से अभिभूत हुए नेपाल के पीएम, सीएम योगी के साथ काशी विश्वनाथ के किए दर्शन
Uttar Pradesh News: नेपाल के पीएम काशी में अपने भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे. रास्ते भर लोग हाथों में भारत और नेपाल के झंडे लहराते हुए उनका स्वागत करते नजर आए. कई प्रमुख स्थानों पर सांस्कृति आयोजनों के जरिए नेपाल के पीएम का स्वागत भी किया गया.
Uttar Pradesh News: नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा आज वाराणसी पहुंचे. वाराणसी एयरपोर्ट पर नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी का स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ 40 सदस्यो का दल भी बनारस पहुंचा है. लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा सड़क मार्ग से सीधे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे और बाबा के दरबार में विधिवत पूजन किया.
एयरपोर्ट से ले लेकर बाबा काल भैरव मंदिर तक जगह जगह स्वागत किया गया पूष्प वर्षा से पीएम का स्वागत हुआ. विभिन्न लोक नृत्यों से कलाकारों ने उनकी अगवानी की. नेपाल के पीएम काशी में अपने भव्य स स्वागत से अभिभूत दिखे. रास्ते भर लोग हाथों में भारत और नेपाल के झंडे लहराते हुए उनका स्वागत करते नजर आए. कई प्रमुख स्थानों पर सांस्कृति आयोजनों के जरिए नेपाल के पीएम का स्वागत भी किया गया. काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन पूजन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री का काफिला काशी विश्वनाथ धाम पहुंचें.
काशी विश्वनाथ धाम पर नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी का स्वागत डमरू दल ने किया. बाबा के दरबार में श्री काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया. बाब श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूजन के बाद नेपाली पीएम को एक शॉर्ट फिल्म के जरिये काशी विश्वनाथ धाम के इतिहास व निर्माण के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद नेपाली पीएम गंगा घाट पहुंचेगे और धाम से मां गंगा का दर्शन करेंगे. इसके बाद ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) में शीश नवाएंगे और रुद्राभिषेक करेंगे. पीएम देउबा नेपाली मंदिर से सटे वृद्धाआश्रम के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास करेंगे. नेपाली मंदिर के सदस्यों के साथ नेपाली पीएम बैठक करेंगे. आधे घंटे के कार्यक्रम के बाद वह विश्वनाथ धाम होते हुए नदेसर स्थित होटल पहुंचेंगे.