काशी से भारत-नेपाल संबंधों को मिलेगी और मजबूती, नेपाल के पीएम की स्वागत के लिए बनारस में भव्य तैयारियां

Varanasi News: काशी में नेपाल के पीएम के स्वागत की तैयारियों में अतुलनीय भारत दर्शन के रूप में यूपी के प्रसिद्ध लोकनृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी. यह पूरा आयोजन संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 9:04 AM

Varanasi News: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा रविवार को वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके डेलिगेशन का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे. नेपाल के पीएम के स्वागत के लिए वाराणसी नगरी में विशेष तैयारी की गई हैं. शहर के 15 स्थानों पर नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान लोकनृत्य और वाद्य यंत्रों पर वादन का कार्यक्रम भी होगा. इस खास मौके पर भेंट स्वरूप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें काशी में बना जरदोजी अंगवस्त्रम भेट करेंगे, जिस पर भारत और नेपाल का झंडा बना है.

काशी में नेपाल के पीएम के स्वागत की तैयारियों में अतुलनीय भारत दर्शन के रूप में यूपी के प्रसिद्ध लोकनृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी. यह पूरा आयोजन संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के कलाकार वाराणसी आ चुके हैं. इसमें पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड, अवध, पूर्वांचल और सोनांचल आदि क्षेत्रों के लोक कलाकारों को मौका मिला है. अभी तक किसी भी राष्ट्र के प्रमुख का इस तरीके से स्वागत पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी नहीं हुआ था. इस आयोजन में पूरे उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति की आभा दिखाई जाएगी. प्रधानमंत्री देउबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में डमरू का निनाद सुनेंगे तो बाबा कालभैरव तिराहा पर शहनाई का आनंद उठाएंगे.

Also Read: UP News: दूसरे कार्यकाल में पहली बार वाराणसी पहुंचे CM योगी, कहा- सभी अधिकारी अपने व्यवहार में लाएं सुधार

नेपाल के पीएम जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे उनके स्वागत के लिए सभी मार्गो पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. एयरपोर्ट के बाहर ही सबसे पहले लोकनृत्य मयूर नृत्य, दीवारी, पाईडंडा प्रस्तुत होगा. वहीं, सरायकाजी बस स्टैंड पर सोनभद्र के आदिवासी लोकनृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा. तरना स्थित सेठ जयपुरिया स्कूल के गेट पर नटवरी लोक नृत्य, संत अतुलानंद तिराहा पर सोनभद्र का ही आदिवासी नृत्य, सर्किट हाउस पर बुंदेलखंड का राई नृत्य, पुलिस लाइन चौराहा पर अवध का धोबिया और पूर्वांचल का फरुवाही लोक नृत्य होगा. इसके अलावा, उनका काफिला कचहरी और ताज होटल तिराहे पर भी जाएगा, जहां पर आदिवासी और मयूर लोक नृत्य से उनका स्वागत होगा. चौकाघाट पर मसक बीन और धोबिया लोक नृत्य, लहुराबीर क्रॉसिंग पर कई तरह के लोक नृत्य, मैदागिन चौराहे पर मयूर नृत्य और बम रसिया (नगाड़ा) की प्रस्तुति होगी.

इसके बाद पीएम का काफिला पहुंचेगा कालभैरव तिराहा, काशी में शेर बहादुर देउबा बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ और नेपाली मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही गंगा आरती के साक्षी बनेंगे. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम पर बनी फिल्म देखने के साथ ही नेपाली समुदाय के लोगों के साथ बैठक भी करेंगे. वाराणसी आगमन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का स्वागत GI क्राफ्ट जरदोजी के बने अंगवस्त्रम से होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें यह भेंट करेंगे। अंगवस्त्रम को तैयार कराने वाले वाराणसी के पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने बताया कि इस पर एक तरफ भारत और दूसरे तरफ नेपाल का झंडा बना है और दोनों देश का नाम लिखा गया है। लल्लापुरा के जरदोजी कारीगर शादाब ने इसे तैयार किया है.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version