Loading election data...

अलीगढ़ में गाली देने से रोका तो भतीजे को लाठी डंडों से पीट – पीटकर मार डाला,दो आरोपी गिरफ्तार

देर रात गाली देने का विरोध करने पर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया.चाचा पक्ष ने लोहे की राड से भतीजे चंद्रपाल पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उपचार के दौरान चंद्रपाल ने दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2023 4:30 PM

अलीगढ़ : अलीगढ़ में थाना क्वार्सी के नगला तिकोना में गाली देने का विरोध करने पर ताऊ पक्ष ने भतीजे की पीट – पीट कर हत्या कर दी. बचाव में आई पत्नी और बहू को भी मारपीट कर घायल कर दिया.घटना में पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित पक्ष के कुंवर पाल सिंह ने बताया कि देर रात गाली देने का विरोध करने पर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया.चाचा पक्ष ने लोहे की राड से भतीजे चंद्रपाल पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उपचार के दौरान चंद्रपाल ने दम तोड़ दिया.

गाली देने  के बाद लाठी – डंडों से पीटा

नगला तिकोना निवासी चंद्रपाल राजमिस्त्री है. देर रात को वह परिवार के साथ घर पर थे. तभी पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाई छीतर सिंह बेटों के साथ घर के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगे. चंद्रपाल ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी – डंडों से बेरहमी से पीटा. इस बीच बचाव करने आई पत्नी मोहरश्री और बहू अनीता को भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना में घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चंद्रपाल को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उपचार के दौरान चंद्रपाल की मौत हो गई.

नामजद दो अभियुक्त गिरफ्तार

इस मामले में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगला तिकोना इलाके में चंद्रपाल व छीतर सिंह जो आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें छीतर सिंह ने चंद्रपाल और परिवार के साथ मारपीट कर दी. चंद्रपाल को घायल होने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां चंद्रपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर थाना क्वार्सी में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. चंद्रपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना में नामजद अभियुक्त छीतर सिंह व रक्षपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version