Loading election data...

NEST Result 2024 Announced: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट परिणाम हुआ जारी, यहां से करें चेक

NEST Result 2024 Announced: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर के द्वारा एनईएसटी परिणाम जारी कर दिया गया है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | July 12, 2024 4:31 PM

NEST Result 2024 Announced: नेशनल इंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट परिणाम 2024, आज 12 जुलाई को इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर के द्वारा घोषित कर दी गई है.परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने परिणाम की जांच आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in के माध्यम से कर सकते है.परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक होगा.

NEST Result 2024 Announced: कब आयोजित की गई थी परीक्षा

नेस्ट परीक्षा 2024 जून महीने के 30 तारीख को आयोजित की गई थी.इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था.पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक थी.परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी.परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया गया था.कुल 200 अंक के इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 68 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे गए थे.

यह भी पढ़े: NEET Spotlight: इस साल ये परीक्षाएं पेपर लीक या अंतिम समय में रद्द होने से हुए प्रभावित

5 जुलाई को जारी की गई थी आंसर की

एनईएसटी 2024 आंसर की 5 जुलाई को जारी कर दी गई थी.उम्मीदवारों को 7 जुलाई, सुबह 11 बजे से पहले संबंधित एनईएसटी अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से एनईएसटी 2024 आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर दिया गया था.आपको बता दे की इस साल, एनईएसटी परीक्षा कुल 257 सीटों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम 2024-29 के लिए, एनआईएसईआर और यूएमडीएई सीईबीएस में सीटों की कुल संख्या 200 और 57 है.

NEST Result 2024 Announced: ऐसे चेक करें परिणाम

•NEST की आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in को ओपन करें.

•होम पेज पर उपलब्ध NEST 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

•स्क्रीन पर एक खुले नए पर उम्मीदवार अपना डिटेल्स दर्ज करें.

•आपका NEST 2024 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

•परिणाम की जांच कर लें और डाउनलोड करें.आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढ़े: World Paper Bag Day 2024 पर जानें सबसे पहले किस शहर में लगा था प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध

यह भी पढ़े: GATE Exam Date 2025 जारी होनेवाला है गेट परीक्षा की तिथि, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

Exit mobile version