UP News: STF ने NET परीक्षा में नकल कराने वाले PAC जवान समेत 3 को दबोचा, ऐसे सॉल्व करते थे पेपर

यूपी एसटीएफ ने अलीगढ़ में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में नकल करवाने वाले PAC के एक जवान समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी PAC का कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार ढागर अपने गिरोह के साथ लैब में बैठकर पेपर सॉल्व करवा रहा था.

By Sandeep kumar | December 27, 2023 10:02 PM
an image

यूपी एसटीएफ ने अलीगढ़ में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में नकल करवाने वाले PAC के एक कॉन्स्टेबल समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बुधवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र स्थित सन्तसार पब्लिक स्कूल में प्रीती नाम की एक कैंडिडेट को ‘स्क्रीन शेयरिंग’ के माध्यम के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा में नकल कराया जा रहा है. जिसके बाद टीम ने जब वहां पहुंचकर परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक प्रोफेसर रेहान खान से प्रीती के बारे में पूछा तो पता चला कि वह खुद को आवंटित परीक्षा सिस्टम के बजाय किसी दूसरी जगह पर बैठी थी. एसटीएफ के मुताबिक इस बारे में पूछे जाने पर प्रीती ने बताया कि लैब में ड्यूटी पर तैनात जितेन्द्र सिनसिनवार, कृष्ण कुमार और समय सिंह ने उसे उस जगह पर बैठाया है. इस पर उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनमें से कृष्ण कुमार 15वीं वाहिनी पी.ए.सी. में कॉन्स्टेबल है और अवकाश लेने के बाद इस वक्त गैर हाजिर है. एसटीएफ के अनुसार पकड़े गये लोगों के कब्जे से दो कम्प्यूटर सीपीयू, परीक्षा से जुड़े 13 दस्तावेजों की छाया प्रति, दो मोबाइल फोन तथा कई अन्य दस्तावेज और एक कार बरामद की गयी है.

Also Read: UP News: प्रेमी युगल ने जहर खाकर एक-दूसरे की बाहों में तोड़ा दम, प्रेमी का अगले दिन था रिंग सेरेमनी
‘स्क्रीन शेयर’ करके हल कराते हैं NET का पेपर

एसटीएफ के साथ हुई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे रुपए लेकर कैंडिडेट्स को सिस्टम पर ‘स्क्रीन शेयर’ करके NET का पेपर हल कराते हैं. इसके लिये वे कैंडिडेट को उसे आवंटित परीक्षा प्रणाली पर बैठाने के बजाय दूसरी जगह बैठा देते थे और उसके स्क्रीन पर उत्तर वाला स्क्रीन साझा करके नकल करवाते थे. इस कार्य में जो भी रुपए मिलता है वे आपस में बांट लेते हैं. वहीं कैंडिडेट प्रीती और उसके नवजात बच्चे को परीक्षा केन्द्र से सिटी कोर्डिनेटर अंजू राठी और पर्यवेक्षक प्रोफेसर रेहान ए खान की मौजूदगी में उसके परिजन के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों तथा उनके एक अन्य साथी ललित के विरूद्ध सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम और आई.टी. अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही गिरोह के एक अन्य सदस्य ललित की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है.

Exit mobile version