पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की मारामारी,राशन के लिए घंटों इंतजार में खड़े हैं कार्डधारी

पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं रहने से राशन लेने के कार्डधारियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. नेटवर्क नहीं होने से E-Pos Machine भी काम नहीं कर रहा है. वहीं, प्रशासन ने सभी डीलरों को 12 नवंबर तक तीन महीने का बकाया राशन देने का निर्देश दिया है.

By Samir Ranjan | November 6, 2022 9:19 PM
an image

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में इनदिनों इंटरनेट नेटवर्क नहीं रहने से राशन कार्डधारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. E-Pos Machine में अंगूठा लगाने के लिए कार्डधारी घंटों इंतजार में खड़े रहते हैं, इसके बावजूद समय पर उन्हें राशन नहीं मिल पाता है. पिछले जून से लेकर अगस्त माह का राशन चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के कार्डधारियों को नहीं मिल पाया है.

12 नवंबर तक तीन महीने के बकाया राशन देने का निर्देश

आपूर्ति विभाग द्वारा चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के सभी 111 राशन डीलरों को तीन महीनों का राशन उपलब्ध कराने के बाद चार नवंबर से 12 नवंबर तक के लिए ई- पॉस मशीन खोल दिया गया है. आपूर्ति विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में लगभग 30 हजार कार्डधारी हैं. विभाग द्वारा सभी राशन डीलरों को निर्देश दिया गया है कि 12 नवंबर तक हर हाल में जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन वितरित कर दिया जाए. 12 नवंबर के बाद ई-पॉस मशीन लॉक हो जाएगा और अनाज का वितरण फिर से बंद हो जाएगा. राशन डीलरों को हर हाल में ऑनलाइन वितरण करने का ही निर्देश दिया गया है. ऑफलाइन वितरण करने पर उनका डाटा मान्य नहीं होगा.

राशन कार्डधारियों के लिए नेटवर्क बनी समस्या

इन तीन महीनों के राशन वितरण के मार्ग में राशन डीलर और खाताधारियों के बीच नेटवर्क की समस्या बाधा बन चुकी है. राशन डीलरों ने बताया कि कार्डधारी को एक महीने के तमाम राशन सामग्री लेने के लिए कम से कम चार बार ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाना होता है. इसके हिसाब से तीन महीने का राशन लेने के लिए प्रत्येक कार्डधारी को कम से कम 12 बार अंगूठा ई-पॉस मशीन पर लगाना होगा. नेटवर्क की समस्या ऐसी विकराल बन गई है कि एक बार अंगूठे का निशान लगाने के बाद आधे घंटे तक कार्डधारियों को दोबारा अंगूठा लगाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

Also Read: 7 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय संताल सरना महाधर्म सम्मेलन शुरू, CM हेमंत भी करेंगे शिरकत, आने लगे श्रद्धालु

12 नवंबर तक सभी कार्डधारियों के बीच राशन देना होगा मुश्किल

बिरदोह पंचायत की मुखिया सरस्वती हांसदा तथा पूर्व मुखिया विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि उनके गांव के राशन डीलर के पास 529 कार्डधारियों का खाता है. 12 नवंबर तक 25 प्रतिशत कार्डधारियों को भी अनाज देना मुश्किल होगा. लोग सुबह से लेकर रात तक राशन डीलर के घर में अंगूठा लगाने के लिए जमे हुए हैं. लेकिन, ई-पॉस मशीन सही तरीके से काम ही नहीं कर रहा है. ऐसे में अगर ई-पॉस मशीन लॉक हो गई, तो ग्रामीणों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. उन्होंने विभाग से मांग करते हुए कहा कि ई-पॉस मशीन के खुला रहने की अवधि में विस्तार किया जाए. चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र की लगभग सभी पंचायत और गांवों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. नेटवर्क की तलाश में राशन डीलरों के साथ कार्डधारियों को कभी पहाड़ पर, तो कभी पेड़ पर भी चढ़ना पड़ता है.

यह है आपूर्ति विभाग का आदेश

– NFSA जून और जुलाई तथा PMGKY जून, जुलाई, अगस्त और सितम्बर का ई-पॉस मशीन एक सप्ताह अर्थात चार नवंबर से 12 नवंबर तक के लिए वितरण के लिए खोला जा रहा है. जिस डीलर द्वारा अनाज प्राप्त कर लिया गया है, वे इस एक सप्ताह शत-प्रतिशत वितरण कर लेंगे. वितरण कार्य शत-प्रतिशत सिर्फ और सिर्फ आनलाइन होगा. जो आफलाइन वितरण करेंगे उनका भविष्य में कोई डाटा मान्य नहीं होगा.

– सभी सहायक गोदाम प्रबंधक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि आपके द्वारा जिस माह और जिस मद का आवंटन दिया गया था वह संबंधित डीलर को पहुंच गया है.

– सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी इस कार्य का नजदीकी रूप से निर्देश का निरीक्षण करेंगे. अपवाद वितरण किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं होंगे.

– अक्टूबर माह का वितरण शत-प्रतिशत 10 नवंबर तक कर लेंगे.

– नवंबर माह का जिन्हें खाद्यान्न पहुंच गया है वे वितरण करें क्योंकि दो नवंबर से वितरण के लिए ई-पॉस मशीन खुल चुकी है.

– सभी सहायक गोदाम प्रबंधक जिन्हें नवंबर माह का खाद्यान्न प्राप्त है वे तीन दिनों के अंदर अपने डीलर को उपलब्ध करा दे.

सीनियर अधिकारी ही बढ़ा सकेंगे ई-पॉस मशीन खुला रखने की अवधि : MO

इस बारे में पूछे जाने पर चाकुलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरीशंकर साव ने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें चार नवंबर से 12 नवंबर के बीच अनाज वितरण का निर्देश दिया गया है. सभी राशन डीलरों को अनाज उपलब्ध कराते हुए वितरण का निर्देश जारी किया गया है. 12 नवंबर के बाद ई-पॉस मशीन खोलने की अवधि बढ़ाए जाने के बारे में उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सीनियर अधिकारी ही इस कार्य में सक्षम हैं.

Also Read: Prabhat Khabar Special: संताल परगना में जंग खा रहे Agro machine, कैसे होगी किसानों की आमदनी दोगुनी

रिपोर्ट : राकेश सिंह, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम.

Exit mobile version