इन चीजों को Google पर भूलकर भी न करें सर्च, हो सकता है बड़ा नुकसान

Don't Search These Topics on Google: अगर आप भी गूगल का इस्तेमाल चीजों को सर्च करने के लिए करते हैं तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे टॉपिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको Google पर सर्च नहीं करना चाहिए.

By Saurabh Poddar | December 19, 2023 9:22 PM
undefined
इन चीजों को google पर भूलकर भी न करें सर्च, हो सकता है बड़ा नुकसान 7

Google Search Tips: अभी के समय में अगर हम अपनी जिंदगी को गूगल (Google) के बिना सोच के देखें, तो सोच के ही घबराहट होने लगती है. गूगल हमारे रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाता है, बस एक बटन दबाते ही जानकारी हमारे पास. अगर ये हमारे फायदे के लिए है, तो इसके कुछ नुकसान भी हैं. गूगल पर अभी के समय में हर जानकारी मौजूद है और इसी का फायदा उठा कर कुछ फेक वेबसाइट्स ऑनलाइन फ्रॉड्स को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप इन फ्रॉड्स से बचे रहें और आपका डेटा भी सेफ रहे, तो भूलकर भी इन चीजों को ऑनलाइन सर्च न करें.

इन चीजों को google पर भूलकर भी न करें सर्च, हो सकता है बड़ा नुकसान 8

सरकारी वेबसाइट्स सर्च करने से बचें

किसी भी सरकारी साइट को गूगल सर्च न करें, बल्कि उसका URL डालकर ही साइट पर जाएं. जो सरकारी साइट्स होती हैं, जैसे कि टैक्स फाइल करने या गैस बुकिंग करने की साइट्स, उन्हें गूगल पर सर्च करना खतरनाक हो सकता है. वजह यह है कि सरकारी साइट्स अटैकर्स के लिए प्राइमरी टारगेट होती हैं और गूगल पर इन्हें सर्च करने से आप उनके जाल में फंस सकते हैं.

Also Read: Google Maps Fuel Saving Feature : गूगल मैप से जुड़ा फ्यूल सेविंग फीचर, ऐसे बचाएं हजारों रुपये
इन चीजों को google पर भूलकर भी न करें सर्च, हो सकता है बड़ा नुकसान 9

ऑनलाइन मेडिसिन सर्च करने से बचें

अक्सर देखा गया है कि लोग थोड़ी सी तबीयत बिगड़ने से भी गूगल पर दवाई ढूंढने लग जाते हैं. ऐसी गलती करने से आपकी जान भी जा सकती है. हमेशा बीमारी के लिए डॉक्टर की सलाह लें, नाकि खुद Google पर दवाई ढूंढने लग जाएं. आप Google पर किसी भी दवाई का नाम डालकर उसकी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल उन्हीं दवाइयों की जानकारी निकालने के लिए करें, जो डॉक्टर ने आपको दी हैं. गूगल आपके जीवन से डॉक्टर को नहीं हटा सकता, इसलिए याद रखें किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि गूगल पर दी हुई दवाइयां कई बार प्रतिबंधित भी होती हैं और इसके सेवन से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

इन चीजों को google पर भूलकर भी न करें सर्च, हो सकता है बड़ा नुकसान 10

कस्टमर केयर नंबर्स को सर्च करने से बचें

आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. साइबर क्रिमिनल्स इसी ताक में रहते हैं कि कब आप ऐसी गलती करें और वो इसका फायदा उठा सकें. साइबर अपराधी फेक साइट बनाकर नकली नंबर और नकली ईमेल आईडी डाल देते हैं और आप उसमें फंस जाते हैं. इससे आपका डेटा भी चोरी हो सकता है. यह सब धोखाधड़ी करने का जरिया बनकर रह गया है. ऐसे में जहां तक संभव हो, ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने से बचें.

Also Read: Year Ender 2023: इस साल लड़कियों ने गूगल पर सर्च किये ये टॉपिक्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
इन चीजों को google पर भूलकर भी न करें सर्च, हो सकता है बड़ा नुकसान 11

स्टॉक मार्केट या निवेश से जुड़ी सलाह

अपने मेहनत की कमाई को किसी कंपनी में निवेश करने से पहले गूगल की मदद लेना महंगा पड़ सकता है. स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट हाई रिस्क वाले सेक्टर हैं, इसलिए गूगल की मदद लेने से बचें. गूगल में सर्च करने के बाद किसी कंपनी की शेयर को खरीदना बेवकूफी भरा फैसला साबित हो सकता है. इसलिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें.

इन चीजों को google पर भूलकर भी न करें सर्च, हो सकता है बड़ा नुकसान 12

ऑनलाइन बैंक न करें सर्च

ऑनलाइन बैंकिंग ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. अब पहले की तरह हमें हर काम के लिए लाइन नहीं लगना पड़ता है और समय की भी बचत होती है. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग खतरों से भरा हुआ है. कुछ फेक वेबसाइट्स अपना नाम बैंकों के नाम पर रख लेती हैं, जिससे बैंक का नाम सर्च करते ही, आपके सामने उनके जाल में फंसने का खतरा होता है, साथ ही आपका बहुत नुकसान भी हो सकता है. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक के नाम को सर्च करने से अच्छा है आप Google पर URLs को सर्च करें.

Exit mobile version