Ather 450 को झटका देने आ रहा Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी 3.2 kWh

बजाज ऑटो चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में अहम बदलाव कर सकती है, जो इसे चेतक अर्बन से अलग करेगी. इसके साथ ही कंपनी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में 3.2 किलोवॉट का एक बड़ा बैटरी पैक दे सकती है.

By KumarVishwat Sen | January 3, 2024 2:35 PM
an image

New Bajaj Chetak electric scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी है. देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में जुट गई है. खबर है कि बजाज ऑटो अपने नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को आने वाले 9 जनवरी 2024 को बाजार में पेश करेगी. कंपनी ने इसके डिजाइन और मैकेनिक्स में कई बदलाव किए हैं. इस महीने की शुरुआत में बजाज ऑटो ने चेतक अर्बन 2024 को बाजार में उतारा है. आने वाला चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. आइए, अपकमिंग बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 के बारे में जानते हैं.

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 का बैटरी पैक

अभी हाल ही में लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार, बजाज ऑटो चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में अहम बदलाव कर सकती है, जो इसे चेतक अर्बन से अलग करेगी. इसके साथ ही कंपनी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में 3.2 किलोवॉट का एक बड़ा बैटरी पैक दे सकती है, जो सिंगल चार्ज पर की करीब 127 किमी की माइलेज दे सकता है. चेतक के मौजूदा मॉडल में 2.88 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है, जो 113 किमी की रेंज प्रदान करता है. नई बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 4.30 घंटे का समय लग सकता है.

Also Read: Kawasaki की ये बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल का कर देगी गेम ओवर! धमाल मचाने आ गई भारत

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 की टॉप स्पीड

बजाज ऑटो को आने वाला चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, इसका मौजूदा मॉडल फुल चार्ज होने पर करीब 63 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे रहा है. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज होने पर 73 किमी प्रति घंटे टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, इसके टीएफटी स्क्रीन को भी अपडेट किया जा सकता है. फिलहाल, यह गोल एलसीडी यूनिट में आती है. इसके अलावा, इसके फीचर्स में अपडेटेड डिस्प्ले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिमोट लॉक-अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 का डिजाइन

मेटल बॉडी से बने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन पुराने चेतक जैसा रखने की कोशिश की गई है. इसके साइड बॉडी पेनल को थोड़ा चौड़ा रखा गया है, जो इसे रेट्रो लुक देते हैं. इसकी हेडलेंप और टर्न इंडिकेटर एलईडी हैं, जबकि एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फुली डिजिटल है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है और बजाज इसके लिए पहले साल फ्री डाटा भी मुहैया करा रही है. यह फीचर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के माध्यम से स्कूटर के साथ छेड़छाड़ करने या बैटरी चार्ज नहीं होने पर तुरंत स्कूटर ऑनर को नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी देगा. इस फीचर के जरिए स्कूटर की लोकेशन, चार्जिंग स्टेटस और शेष बैटरी चार्ज में तय की जाने वाली दूरी की जानकारी भी मिलेगी.

Also Read: सुपर मेट्योर 650 को उड़ाने आ गई Eliminator 500! लॉन्चिंग के बाद डिलीवरी को तैयार

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 की मोटर और मुकाबला

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में ब्रशलेस डीसी मोटर दी जा सकती है, जिसे 60.3 एएच लिथियम आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 5.47 एचपी की पावर और 16 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. बजाज चेतक की राइडिंग को कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें वेस्पा की तरह आगे वाले पहियों में लीडिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे वाले पहियों में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जा सकते हैं. बाजार में इसका मुकाबला एथर 450 से हो सकता है.

Also Read: बाबर को ‘खामोश’ कर सबके ‘दिल’ पर करेगी ‘राज’, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास कनेक्शन!

Exit mobile version