16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी गिरावट, 2964 लोग हुए संक्रमित, 58 लोगों की हुई मौत

Coronavirus in Bengal : देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 2 दिनों से कोरोना वायरस रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 79.10 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

Coronavirus in Bengal : कोलकाता : देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 2 दिनों से कोरोना वायरस रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 79.10 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,964 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि एक दिन में 58 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि सोमवार को भी कोरोना के नये मामलों में गिरावट दर्ज गयी थी. इस दिन 24 घंटे में 2,967 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, एक दिन में 57 लोगों की मौत भी हुई थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ कर 1,44,801 हो चुकी हैं, जबकि अब तक 2,909 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: सीएम ममता की अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक, दूसरे राज्यों के कोरोना संक्रमितों के लिए अलग रजिस्टर बनाने का निर्देश

प्रदेश में फिलहाल 27,349 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. इसके साथ ही कोरोना रिकवरी रेट 79.10 फीसदी हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,251 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 1,14,543 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण दर 8.86 फीसदी है.

वहीं, दैनिक संक्रमण के मामले में उत्तर 24 परगना जिला प्रत्येक दिन कोलकाता से आगे निकलता जा रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में 590 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. अब तक 30,605 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

दूसरी ओर, कोलकाता में एक दिन में 541 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है. महानगर में अब तक 37,263 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, कोलकाता में सबसे अधिक 1,203 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 37,524 नमूने जांच गये हैं. सोमवार को 35,267 नमूने जांचे गये थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें