गोरखपुर से कोलकाता की एक और फ्लाइट शुरू, हफ्ते में इन दो दिन मिलेगी सुविधा, जानें पूरी डिटेल
गोरखपुर से कोलकाता की नई उड़ान हो जाने से इस हवाई मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही गोरखपुर से अलग-अलग जगहों के लिए विमानों की संख्या 12 हो गई है. गोरखपुर से कई विमान कंपनियों के विमान अलग-अलग जगहों के लिए उड़ान भरते हैं.
Gorakhpur: गोरखपुर से कोलकाता के लिए एक और नई फ्लाइट की शुरुआत होने से लोगों का सफर पहले से ज्यादा आरामदायक होगा. यह फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को गोरखपुर से दोपहर 12:15 पर रवाना होगी. वहीं 1.45 घंटे की यात्रा करने के बाद कोलकाता पहुंचेगी. इसके बाद कोलकाता से दोपहर 2.30 बजे उड़ान भरकर शाम 4.14 बजे गोरखपुर में लैंडिंग होगी. गोरखपुर से कोलकाता की एक और नई उड़ान हो जाने से इस हवाई मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी सहूलियत मिलेगी.
एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी ने केक काटकर मंगलवार को एयरलाइंस की नई फ्लाइट को रवाना किया. इससे पहले गोरखपुर से इंडिगो का 72 सीट विमान शाम 5.50 पर कोलकाता से गोरखपुर पहुंचता है और आधे घंटे बाद यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना होता है. गोरखपुर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी सहित कई जगहों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं.
इसी कड़ी में कोलकाता के लिए नई विमान सेवा का इजाफा हो गया है. इसके शुभारंभ के मौके पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार, राहुल कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र त्रिपाठी, स्टेशन प्रबंधक गोविंद, राजेंद्र राय सहित और कई लोग उपस्थित रहे. इसके साथ ही गोरखपुर से अलग-अलग जगहों के लिए विमानों की संख्या 12 हो गई है. गोरखपुर से कई विमान कंपनियों के विमान अलग-अलग जगहों के लिए उड़ान भरते हैं. स्पाइसजेट, इंडिगो, एयरलाइंस एयर यहां हवाई सेवाएं मुहैया करा रही है.
इस बीच गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गर्मी की समय सारिणी जारी कर दी है, जो बीते 27 मार्च से प्रभावी हो गई है. नई सारिणी में सभी उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है. गोरखपुर एयरपोर्ट से सबसे पहले उड़ान सुबह 10.25 बजे शुरू होगी और शाम 6.30 पर आखिरी उड़ान प्रस्तावित है. गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो समय सारिणी जारी कि है, वह इस वर्ष 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी. गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए चार, मुंबई और कोलकाता दो–दो हैदराबाद, लखनऊ और प्रयागराज के लिए एक एक उड़ान होगी.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर