बरेली में हनी ट्रैप के मामले बढ़े, महिला ने नेता- कारोबारी ही नहीं पुलिस तक को बनाया शिकार, रैकेट का खुलासा
न्यूड वीडियो के साथ ही आरोपी महिला के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में महिला साफ दिखाई दे रही है. वह पलंग पर बैठी हुई है, और 500 500 के नोट गिन रही है,और दूसरा व्यक्ति उसकी रील बना रहा है.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हनी ट्रैप का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यहां एक महिला ने अपने जाल में पुलिस कर्मी, व्यापारियों, नेताओं को ही नहीं, पुलिस के अधिकारियों को तक को फंसा कर करोड़ों की ठगी कर ली. न्यूड वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल कर चुकी है. गैंग काफी समय से बढ़ता जा रहा था.महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शिंकजा कसा जा रहा है.कुछ दिन पहले इस महिला ने अश्लील वीडियो कॉलिंग के नाम पर पीलीभीत थाने के एक एसओ की शिकायत बारादरी थाने में की थी.उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. एसओ को निलंबित कर दिया गया था.मगर,पुलिस ने महिला का मोबाइल कब्जे में ले लिया था.उससे बड़े खुलासे हुए, लेकिन अब आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
मोबाइल से खुले राज
पुलिस ने मोबाइल की जांच की.इसमें तमाम लोगों के न्यूड और हनी ट्रैप के वीडियो मिले.आरोपी महिला अब तक इसी तरीके से अश्लील वीडियो कॉलिंग करके कई नेताओं, पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर चुकी है.कुछ दिन पहले बारादरी क्षेत्र स्थित संजय नगर की रहने वाली माधुरी पाल नाम की महिला ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया था कि पीलीभीत जिले के थाने में तैनात दारोगा राजीव कुमार सिरोही ने वीडियो कॉलिंग करके अश्लील हरकत की और जब बात करने से इनकार किया तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.
समाजसेविका ने खोला मोर्चा
पुलिस की जांच के बीच एक समाजसेवी संस्था में शामिल एक महिला ने इस गैंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.वह पूरे सबूत के साथ पुलिस अधिकारियों के सामने पेश हुई. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने समझ लिया कि यह पूरा गैंग किस तरीके से लोगों को फंसाता है और ब्लैकमेल करता है. माधुरी पाल ने खुद को पीड़ित बताते हुए दरोगा के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा था कि वह एक विधवा महिला है. उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिनका पालन वह बेहद मुश्किल तरीके से कर रही है. लेकिन इन दिनों जो बात सामने आई.उसमें मनोज पाल नाम के व्यक्ति का जिक्र कई जगह मिला. बताया यह जा रहा है कि यह व्यक्ति पत्रकार बनकर महिला के साथ रहता है. कभी-कभी कथित पति के तौर पर भी महिला के साथ देखा जाता है. इस शख्स की असली पहचान क्या है इसकी जांच पुलिस की ओर से शुरू कर ली गई है.
इरम के खिलाफ भी कराया मुकदमा
जैसे ही माधुरी पाल को पता चल गया कि अब उसकी पोल खुलने वाली है, तो उसने इरम के खिलाफ ही धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया और इरम सैफी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया. माधुरी की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि कुछ दिनों पहले वह अपनी बेटी के साथ जब उनके घर पहुंची तो मौलाना की मदद से इरम खान ने माधुरी और इसकी बेटी का धर्म परिवर्तन करा दिया. हालांकि, इरम खान ने इन सभी बातों को झूठा बताया है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.
मीठी – मीठी बातें करके 2.5 करोड़ रुपये
यह गैंग अब तक तीन दर्जन लोगों से मीठी मीठी बातें करके 2.5 करोड़ रुपये तक ठग चुका है. कुछ लोगों से हर महीने रुपये भी वसूले जाते हैं. बताया जा रहा है यह गैंग अपने आप को सुरक्षित करने के लिए सामने वाले व्यक्ति के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो पहले ही सेव कर लेता है. ऐसा इसलिए जिससे कि सामने वाला व्यक्ति पुलिस के पास शिकायत करने न पहुंचे और वह पूरी तरह से कमजोर पड़ जाए. होता भी यही है क्योंकि अश्लील फोटो और वीडियो होने की वजह से कोई शिकायत नहीं कर पाता.वह पूरी तरह से इस हनीट्रैप के गैंग के चुंगल में फंस जाता है.
मीठी बातों से रहे सावधान
फोन पर मीठी मीठी बातें कर लोगों को यह गैंग फंसाता है. इस गैंग ने ऐसे 12 लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे 7-7 लाख रुपये तक वसूल लिए. इसके अलावा प्रत्येक महीने बीच बीच में 20 हजार रुपये हफ्ता के तौर पर वसूले गए हैं. बताया यह भी जा रहा है कि इस महिला के साथ कथित पति भी इस गेम में पूरी तरह से शामिल है.
इन धाराओं में एफआईआर दर्ज
नकटिया थाना क्षेत्र के कैंट की रहने वाली एक महिला के ने आरोपी महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ थाना कैंट पर 354, 452, 506, 323 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कराया है. इसमें एक जो नामजद महिला है, उसके द्वारा थाना बारादरी पर भी दो मुकदमे लिखवाए गए हैं. साक्ष्यों के संकलन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद