13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 या 23 नवंबर को बंगाल के नए राज्यपाल ले सकते है शपथ, मुख्यमंत्री ने फोन कर दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर बधाई दी. काफी लंबे समय तक दोनों के बीच बात-चीत हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से यह भी जानने की कोशिश की वह कब शपथ लेना चाहते हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर बधाई दी. काफी लंबे समय तक दोनों के बीच बात-चीत हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से यह भी जानने की कोशिश की वह कब शपथ लेना चाहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने आनंद बोस को शपथ लेने के लिए दो दिन सोमवार (21 नवंबर) और बुधवार (23 नवंबर) की पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राज्य के भावी राज्यपाल से अपनी सुविधा के अनुसार दिन चुनने को कहा. इसके अनुसार राज्य सरकार अंतिम तैयारी करेगी.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में माणिक के करीबी तापस मंडल से ईडी की पूछताछ
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजे फूल 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई के तौर पर राज्यपाल को फूल भिजवाया है. सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को ही होने की संभावना है. हालांकि इसे अभी तक आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है. वहीं सीवी आनंद बोस ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य की चुनी हुई मुख्यमंत्री हैं. राज्यपाल के रूप में मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करूंगा. मैं उस तरह से कार्य करूंगा जैसा राज्यपाल को संविधान के अनुसार करना चाहिए. मैं निष्पक्ष, वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण से हर चीज पर विचार करूंगा. राज्य के विभिन्न पहलुओं पर विचार करूंगा. सीवी आनंद बोस ने बार-बार कहा कि वह संविधान के मुताबिक काम करेंगे.

Also Read: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की मुसीबत बढ़ी मानहानि केस में 1 दिसंबर कोर्ट में होंगे पेश
लॉ गणेश से भी मुख्यमंत्री के थे अच्छे संबंध 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ संबंध मधुर नहीं थे. लेकिन लॉ गणेशसाथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे. कालीपूजा के दिन, लॉ गणेश ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर गये थे. बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लॉ गणेश के निमंत्रण पर अपने पारिवारिक समारोह में शामिल होने चेन्नई गई थी. ऐसे में बंगाल के नये राज्यपाल से भी मधुर संबंध बनने की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : नेताजी को लेकर विकृत किये जा रहे तथ्यों के खिलाफ पीआइएल दायर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें