कानपुर: महापौर की फटकार के साथ नगर निगम के नए सदन का हुआ आगाज, इस बात पर खफा हुईं मेयर मैडम

कानपुर में नव गठित नगर निगम सदन की पहली बैठक हुई. कार्यकारिणी के 12 सदस्य और KDA बोर्ड के चार सदस्यों के चुनाव के लिए बुलाया गया. इसके बाद 11:15 बजे सदन शुरू हुआ. सदन शुरू होने के बाद महापौर ने सभी को पहले बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 8:16 PM

Kanpur : शुक्रवार को कानपुर में नव गठित नगर निगम सदन की पहली बैठक हुई. कार्यकारिणी के 12 सदस्य और KDA बोर्ड के चार सदस्यों के चुनाव के लिए बुलाया गया. इसके बाद 11 बजकर 15 मिनट पर सदन शुरू हुआ. सदन शुरू होने के बाद महापौर ने सभी को पहले सदन की बधाई दी. पहले दिन 30 मिनट के लिए सदन की बैठक भी स्थगित की गई. इस दौरान महापौर ने सभी दलों के नेता को आपसी सहमति से कार्यकारिणी व केडीए बोर्ड सदस्यों के नाम घोषित कर लेने को कहा.

पार्षदों के बीच में हुआ हंगामा

नगर निगम का सदन स्थगित होने के बाद दोबारा 12 बजकर 30 मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सदन शुरू होते ही की निर्दलीय पार्षद अरविंद यादव ने भी कार्यकारणी में जाने को लेकर हंगामा कर दिया. बीजेपी के पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का कहना था कि जब कहा जा रहा था तब बोलना चाहिए. इस बात को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई. अरविंद का कहना है कि सदन में 15 निर्दलीय पार्षद है जिनमें से 1 को निर्दलीय कार्यकारणी में पहुचाया जाए.

मेयर ने पार्षद को लगाई फटकार

पहली बार चुनाव जीतकर आए भाजपा पार्षद पवन गुप्ता को महापौर ने जमकर फटकार लगाई. सदन के अंदर बिना इजाजत ही सुलभ शौचालय और गली की गंदगी की शिकायत लेकर पहुंचे थे इस पर महापौर ने आपत्ति जताते हुए उन्हें सदन से बाहर करने तक की चेतावनी दी. वहीं सदन के अंदर बाहरी लोगों की आवाजाही को देखते हुए भी कड़ी नाराजगी जताई. इसके साथ ही महापौर ने 6 महीने बाद होने वाले कार्यकारिणी के चुनाव में एक निर्दलीय पार्षद को भी अर्जेस्ट करने का आश्वासन दिया. इसके बाद कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ. सभी पार्टियों ने अपने अपने पार्षदों के नाम घोषित कर दिए.

Next Article

Exit mobile version