New Medical College In Jharkhand : झारखंड के गिरिडीह व खूंटी में खुलेंगे नये मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया एमओयू का प्रस्ताव

New Medical College In Jharkhand, Giridih News, गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह और खूंटी जिले में दो नये मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है. स्वास्थ्य विभाग ने दो नये मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी एमओयू का प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया है. साथ ही गिरिडीह और खूंटी के उपायुक्तों से नये मेडिकल कॉलेजों के लिए भूमि चिह्नित करने की मांग की है. गिरिडीह में सीसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए देने पर बातचीत चल रही है, जबकि खूंटी के उपायुक्त ने भी भूमि चिह्नित करने का निर्देश दे दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2021 2:38 PM

New Medical College In Jharkhand, Giridih News, गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह और खूंटी जिले में दो नये मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है. स्वास्थ्य विभाग ने दो नये मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी एमओयू का प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया है. साथ ही गिरिडीह और खूंटी के उपायुक्तों से नये मेडिकल कॉलेजों के लिए भूमि चिह्नित करने की मांग की है. गिरिडीह में सीसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए देने पर बातचीत चल रही है, जबकि खूंटी के उपायुक्त ने भी भूमि चिह्नित करने का निर्देश दे दिया है.

ज्ञात हो कि फिलहाल राज्य में रांची, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और दुमका में एक-एक मेडिकल कॉलेज हैं. वहीं, देवघर में एम्स भी है. इन दो नये मेडिकल कॉलेजों के शुरू होते ही राज्य में कुल नौ मेडिकल कॉलेज हो जायेंगे, जहां एमबीबीएस की 1000 से अधिक सीटों पर दाखिला हो सकेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version