TMC के नये पोस्टर से चर्चा का बाजार गर्म, लिखा- अगले छह माह में नयी तृणमूल का उदय, देखें PICS
पोस्टरों के नीचे दो संगठनों ‘अश्रिता’ और ‘कलरव’ के नाम हैं. इनके अध्यक्ष स्थानीय तृणमूल नेता बताये जा रहे हैं. इन पोस्टरों व होर्डिंग्स ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. विपक्षी दलों के नेता इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का कद लगातार बढ़ रहा है. उन्हें पार्टी में दूसरे नंबर पर देखा जाने लगा है. इसी बीच, स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अगले ही दिन दक्षिण कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में अभिषेक बनर्जी के फोटो लगे पोस्टर व होर्डिंग्स चर्चा में हैं.
इन पोस्टरों पर लिखा है, ‘अगले छह महीनों के भीतर एक नयी तृणमूल का उदय होगा, जैसी लोगों की अपेक्षा है.’ हालांकि, पोस्टर में लिखे वाक्य तृणमूल की घोषणा नहीं है, लेकिन अभिषेक बनर्जी की तस्वीर वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स के जरिये दिया गया मैसेज पूरे दक्षिण कोलकाता में चर्चा में है.
पोस्टरों के नीचे दो संगठनों ‘अश्रिता’ और ‘कलरव’ के नाम हैं. इनके अध्यक्ष स्थानीय तृणमूल नेता बताये जा रहे हैं. इन पोस्टरों व होर्डिंग्स ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. विपक्षी दलों के नेता इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं.
तृणमूल के नेता इस मामले को सामान्य बताकर खारिज कर रहे हैं, जबकि भाजपा, माकपा व कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि ये पोस्टर सत्तारूढ़ दल के बदलाव की शुरुआत है. तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि दक्षिण कोलकाता में लगाये गये पोस्टर को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जाने वाली आलोचना बेवजह है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख शुरू से पार्टी को और मजबूत करने का संदेश देती आयी हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के ‘सेनापति’ हैं. उन्होंने भी कई बार ‘नयी तृणमूल’ की बात कही है. ‘नयी तृणमूल’ का मतलब सांगठनिक रूप से पार्टी को और मजबूत बनाना है.