12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 को किया पेश, जानें नई बाइक पुरानी वाली 411 से कितनी है अलग

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एक बीक फेंडर, हाई सेट एलईडी लैंप, बड़ा सा फ्यूल टैंक और स्लिप्ट सीटों के साथ पेटिट टेल सेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही, वायर स्पोक व्हील्स के साथ फ्रंट और रियर में क्रमश: 21 इंच और 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं.

नई दिल्ली : भारत में मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बहुप्रतीक्षित नई मोटरसाइकिल हिमालयन 450 को बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इसके डिजाइन और इंजन स्पेसिफिकेशन काफी बदलाव किया है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की यह नई बाइक 2016 में लॉन्च की गई हिमालयन की याद दिलाती है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने बाद में इस मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था और इसकी जगह पर मार्च, 2022 में हिमालयन स्क्रैम 411 को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने हिमालयन स्क्रैम की शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये तय की थी. इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये थी. आइए, रॉयल एनफील्ड की इन दोनों नई-पुरानी मोटरसाइकिलों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं.

हिमालयन 450 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एक बीक फेंडर, हाई सेट एलईडी लैंप, बड़ा सा फ्यूल टैंक और स्लिप्ट सीटों के साथ पेटिट टेल सेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही, वायर स्पोक व्हील्स के साथ फ्रंट और रियर में क्रमश: 21 इंच और 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. ऑफरोड राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में कुछ और फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है. इस मोटर के फ्यूल टैंक का डिजाइन भी बदल दिया गया है और ये पहले से बड़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि इसके साथ मोटरसाइकिल की रेंज भी बढ़ जाएगी. वहीं इसके फ्रंट टायर की बात की जाए तो ये 21 इंच का और रियर 17 इंच का दिया गया है जो इसे एक परफेक्ट ऑफ रोडर बनाता है. मोटरसाइकिल के डिजाइन को बढ़ाने के लिए राउंड एलईडी है. वहीं पॉइंटेड फेंडर, बड़ी विंडस्क्रीन, स्‍प्‍लिट सीट्स और कॉम्पैक्ट टेल सेक्‍शन इसका लुक एन्हेंस करते हैं.

हिमालयन 450 का इंजन

हालांकि, रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन 450 के इंजन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक हुए दस्तावेज के आधार पर मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में 451.65 सीसी की क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 39.45 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की क्षमता होगी. इस मोटरसाइकिल की लंबाई करीब 2245 एमएम, चौड़ाई करीब 852 एमएम और ऊंचाई करीब 1315 एमएम होगी, जो इसके पुराने मॉडल के मुकाबले कहीं अधिक होगी. इसमें 1510 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिल सकता है. इसका वजन करीब 394 किलोग्राम तक हो सकता है.

हिमालयन 450 की कीमत

हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने अभी तक हिमालयन 450 की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 2.80 लाख से 3.10 लाख रुपये तक हो सकती है. बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की टक्कर केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और येज्दी एडवेंचर से होगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि इस मोटरसाइकिल को आगामी सात नवंबर को भारत के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

हिमालयन स्क्रैम 411

रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्क्रैम को 15 मार्च 2022 को चेन्नई में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 2.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया था. टॉप एंड मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये है. इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम है.

Also Read: लो भई, आ गया दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक उड़नखटोला! छत पर उतारो, दफ्तर जाओ, सैर करो फर्क नहीं

हिमालयन स्क्रैम 411 का इंजन और कलर ऑप्शंस

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल में 411 सीसी सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है. इसका इंजन 24.3 बीएचपी का पावर देता है और 32 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही, रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ग्रेफाइट ब्लू, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट येलो, ब्लेजिंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, सिल्वर स्पिरिट और व्हाइट फ्लेम शामिल हैं.

Also Read: इंतजार खत्म! भारत में धमाल मचाने आ रही Royal Enfield की ये बाइक, 7 नवंबर को होगी लॉन्च

हिमालयन स्क्रैम 411 के व्हील्स

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 19 इंच का व्हील है. व्हील बेस 1455 मिमी है. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है. बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर है. बिना फ्यूल के मोटरसाइकिल का वजन 185 किलोग्राम है. सीट की ऊंचाई 795 मिमी है.

Also Read: रॉयल एनफील्ड ने The Kitchen फिल्म की तर्ज पर पेश की नई Cruiser बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें