Dhanbad News: जिला के सरकारी स्कूलों में नये सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को नयी पोशाक नहीं मिली है. ऐसे में बच्चे पुरानी पोशाक में ही स्कूल आ रहे है. पोशाक के लिए 50 हजार बच्चों की पोर्टल पर इंट्री की गयी है. राशि डीबीटी होने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पोशाक के लिए प्रक्रिया की गयी है, लेकिन अभी तक नहीं मिली है. पोशाक के सैंपल की जांच हो चुकी है. बच्चों का पोशाक तैयार कर इसे बांटना बाकी है.
1013 स्कूल के बच्चों को देनी है पोशाक
जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को पोशाक देनी है. 1013 स्कूल हैं, जहां कक्षा एक से पांच व एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. इसमें एक लाख 78 हजार 926 बच्चे है. इन सभी को पोशाक देनी है.
तय रंग की देनी है पोशाक
वर्ष 2022-23 के लिए तय रंग की पोशाक देनी है. इसके लिए पूर्व में ही निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के लड़कों के लिए नीले रंग की हाफ पैंट, पिंक हॉफ शर्ट ब्लू पाइपिंग के साथ वहीं लड़कियों की नीली स्कर्ट व पिंक ब्लू पाइपिंग की शर्ट होगी. कक्षा छठी से आठवीं तक के लड़कों के लिए हरा रंग की फुल पैंट व हरा, सफेद चेक व हरे कॉलर की फुल शर्ट, लड़कियों के लिए हरा रंग का सलवार व दुपट्टा, हरा एवं सफेद चेक तथा हरे कॉलर की कुर्ती होगी. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के कक्षा नौंवी से 12वीं तक के लिए हरा रंग का सलवार व दुपट्टा, हरा एवं सफेद चेक तथा हरे कॉलर की कुर्ती देनी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है. कोशिश है कि बच्चों को जल्द से जल्द पोशाक मिल जाए.
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे स्कूल
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम पांच सितंबर को रांची में आहूत है. आयोजन एमडीआइ भवन ध्रुर्वा रांची में 11 बजे से शुरू होगा. इसमें जिले से दो स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें मध्य विद्यालय नगरकियारी और डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर शामिल है.