कानपुरः एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण 26 मई को, एक साथ रनवे पर उतर सकेंगी तीन फ्लाइट
कानपुरः एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है. नए टर्मिनल का लोकार्पण 26 मई को कराने की तैयारी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि पहले लोकार्पण मई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित था, लेकिन निकाय चुनाव के चलते तिथि में बदलाव किया गया है.
यूपीः कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है. नए टर्मिनल का लोकार्पण 26 मई को कराने की तैयारी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि पहले लोकार्पण मई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित था, लेकिन निकाय चुनाव के चलते तिथि में बदलाव किया गया है. अब लोकार्पण की तिथि 26 मई की निर्धारित की गई है. लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रहने की उम्मीद है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से लोकार्पण करवाने का प्रयास जारी है.
बीसीए से मिली हरी झंडी
बता दें कि कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो की टीम ने कुछ दिन पूर्व यहां पर निरीक्षण किया था. यहां की सुरक्षा, यात्री सुविधा और मेन पावर समेत जरूरी सुविधाओं और व्यवस्थाओं को परखा था. संतुष्टि के बाद सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया था. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के उत्तर क्षेत्र की लखनऊ मुख्यालय से आई टीम ने यहां का आकलन किया. जिसके बाद नए एयरपोर्ट को चलाने की बीसीए ने मंजूरी दे दी.एक साथ रनवे पर उतर सकेगी तीन फ्लाइट
एक साथ रनवे पर उतर सकेंगी तीन फ्लाइट
नए टर्मिनल के चालू होते ही चकेरी एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट एक समय में उतर सकेंगी. मेन रनवे से टैक्सी लिंक वे होते हुए फ्लाइट एपरान में जाकर खड़ी होंगी. अभी केवल एक ही फ्लाइट एक समय में उतर पाती है.
Also Read: कानपुर: BSP नेता पिंटू सेंगर मर्डर में मास्टरमाइंड पप्पू स्मार्ट पर लगा NSA, जमानत के बाद भी जेल के है अंदर
कानपुर का इतिहास बयां करेगा हवाई अड्डा
कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जल्द ही यहां से चार की जगह नौ फ्लाइट उड़ान भरेंगी. इनमें कनेक्टिंग अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी होंगी. दूधिया रोशनी में हवाई अड्डा कानपुर का इतिहास बयां करेगा. नाइट लैंडिंग सिस्टम लगने से रात में भी उड़ानें होंगी. प्रस्थान कक्ष में एक बार में 300 यात्री बैठ सकेंगे. मनोरंजन के लिए फव्वारे यात्रियों का मन लुभाएंगे. सर्कुलेटिंग एरिया में दुकानों में 300 लोग एक साथ मनपसंद सामानों की खरीदारी कर सकेंगे. वहीं नए टर्मिनल की बिल्डिंग के आगमन-प्रस्थान कक्ष की दीवारों पर पेंटिंग के जरिए ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डे पर आने वालों को बिल्डिंग के भीतर प्रमुख स्थलों की जानकारी हो जाएगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी