Loading election data...

OLA S1X के नए वैरिएंट ने लूट ली महफिल… सिंगल चार्ज में 190km की रेंज, बैटरी पर 8 साल की वारंटी

डिजाइन और फीचर्स के मामले में, नया S1X 4kWh वैरिएंट मौजूदा S1X मॉडल के समान है. इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबरयुक्त मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड, 34 लीटर का बूट स्पेस और LED टेललैंप हैं. इसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.

By Abhishek Anand | February 7, 2024 6:32 PM
an image

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है जिसमें 4kWh का बड़ा बैटरी पैक है. कंपनी का दावा है कि यह नया वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 190 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: OLA-Uber में कार मालिकों को कर रही मालामाल! कैब सर्विस के लिए ये 5 CNG कारें हैं बेस्ट ऑप्शन!

S1X को पहले अगस्त 2023 में 2kWh और 3kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया था. नया 4kWh वैरिएंट उन ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा जो अधिक रेंज चाहते हैं. नए S1X 4kWh वैरिएंट में 2kWh और 3kWh वैरिएंट की तरह ही 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 8bhp की पावर पैदा करती है. यह 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इसमें तीन राइडिंग मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स हैं.

Also Read: OLA के इस स्कूटर को हाथ नहीं लगा पाएंगे चोर, मालिक के चेहरे को देख होगा स्टार्ट!

डिजाइन और फीचर्स के मामले में, नया S1X 4kWh वैरिएंट मौजूदा S1X मॉडल के समान है. इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबरयुक्त मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड, 34 लीटर का बूट स्पेस और LED टेललैंप हैं. इसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.

Also Read: लूट सको तो लूट लो…! Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गया सस्ता, OLA की हवा खराब

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने सर्विस सेंटर और चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बनाई है. कंपनी अप्रैल 2024 तक अपने सर्विस सेंटर की संख्या 600 तक पहुंचाने और जून 2024 तक अपने चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 10,000 तक बढ़ाने की योजना बना रही है.

Also Read: Electric Scooter के बाजार में बिना शोर मचाए आगे निकल गई ये स्कूटी, OLA-Ather तक को नहीं हुई खबर!

नए S1X 4kWh वैरिएंट के मुख्य फीचर्स:

  • 190 किलोमीटर की रेंज (कंपनी का दावा)

  • 4kWh बैटरी पैक

  • 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर

  • 8bhp की पावर

  • 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

  • 3.3 सेकंड में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड

  • तीन राइडिंग मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स

  • 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • 34 लीटर का बूट स्पेस

Also Read: Honda Activa नया अवतार OLA-Ether की बढ़ाएगी परेशानी! अगले महीने डेब्यू, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version