लोकतंत्र के लिए अच्छी खबर है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 35,141 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. इसमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 21,727 नये मतदाता बढ़े हैं. जिले में मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 17,99,786 हो गयी है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 8,91,682 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,07,988 है.
लिंगानुपात 982 है. इससे पूर्व नौ नवंबर को प्रकाशित मतदाता सूची के संक्षिप्त प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या 17,64, 645 थी. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 116 तक पहुंच गयी है. पूर्व में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 91 थी. 25 नये मतदाताओं का नाम नयी सूची में शामिल किया गया है. 100 से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या 225 है.
निर्वाचन क्षेत्र पूर्व में मतदाता वर्तमान में मतदाता
बहरागोड़ा 230617 234851 980
घाटशिला 246139 251065 1024
पोटका 289865 297315 1027
जुगसलाई 325828 333090 977
जमशेदपुर पूर्वी 312606 319030 959
जमशेदपुर पश्चिम 359590 364435 944
निर्वाचन क्षेत्र संख्या
बहरागोड़ा 16
घाटशिला 20
पोटका 09
जुगसलाई 52
जमशेदपुर पूर्वी 40
जमशेदपुर पश्चिम 88
18 से 19 वर्ष के मतदाता
निर्वाचन क्षेत्र संख्या
बहरागोड़ा 6834
घाटशिला 7076
पोटका 7857
जुगसलाई 7096
जमशेदपुर पूर्वी 4898
जमशेदपुर पश्चिम 4515