New Year 2023 Rare Yoga: साल के पहले दिन बन रहा है दुर्लभ संयोग, इनकी करें पूजा, वर्ष भर रहेगी खुशहाली

New Year 2023 Rare Yoga: ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक 1 जनवरी 2023 को बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन अगर आप सूर्य देव (Surya Dev) और यमराज (Yamraj) की विधि-विधान से पूजा करते हैं तो साल भर भाग्य सूर्य की भांति चमकता रहेगा.

By Shaurya Punj | December 27, 2022 4:25 PM

New Year 2023 Rare Yoga: 1 जनवरी का दिन बहुत खास होता है. पूरे देश में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. कोई पार्टी करके इस दिन को खास बनाता है तो पूजा करके. न्यू इयर की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक 1 जनवरी 2023 को बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन अगर आप सूर्य देव (Surya Dev) और यमराज (Yamraj) की विधि-विधान से पूजा करते हैं तो साल भर भाग्य सूर्य की भांति चमकता रहेगा.

बन रहा है दुर्लभ संयोग

नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2023 को दशमी तिथि से हो रही है. शास्त्रों में दशमी तिथि के स्वामी यमराज माने गए हैं. इस दिन इनकी पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती है. यमराज मनुष्य का नर्क और अकाल मृत्यु से उद्धार करते हैं.

सूर्यदेव की करें आराधना

रविवार को साल का पहला दिन पड़ रहा है. यह दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. इस खास अवसर पर सूर्यदेव की पूजा करने से लंबी उम्र का वरदान मिलता है और भय से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं जीवन में सुख, बल, पराक्रम, धन, समृद्धि, मान-सम्मा, संतान और तेज की प्राप्ति होती है.

यमराज और सूर्यदेव की पूजा विधि

नववर्ष 2023 के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र नदी के जल में स्नान करें. लाल वस्त्र धारण करें और जल से भरे तांबे के लोटे में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें, . जल में फूल, लाल चंदन, लाल फूल, कुमकुम मिला लेना चाहिए. जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र का जाप करें.

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.

सूर्यदेव के मंदिर में जाकर सेवा करें

हो सके तो इस दिन सूर्यदेव के मंदिर में जाकर सेवा करें. यह समाधान कई पीढ़ियों को बचाता है. रविवार के दिन मछलियों को आटे की लोई बनाकर खिलाने से धन की प्राप्ति होती है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

यम नाम का दीपक दान करें

यमराज को प्रसन्न करने के लिए सूर्यदेव को दूध और घी अर्पित करना लाभकारी होता है. इस दिन सूर्यास्त के बाद घर के पीछे यम नाम का दीपक दान करें. दक्षिण दिशा में चौमुखा आटे का दीपक बनाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं. यह उपाय अकाल मृत्यु के भय को दूर करता है और व्यक्ति को लंबी आयु और सुखी समृद्ध जीवन का वरदान देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Next Article

Exit mobile version