Loading election data...

New Year 2023 Upay: संतान को संकटों से बचाने के लिए नए साल में करें ये उपाय, मिलेगा फायदा

New Year 2023 Upay: साल 2023 के आगमन में कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में लोग संतान सुख की चाहत या संतान के लिए खुशहाली चाहते हैं तो इन उपायों के माध्यम से आप वो सबकुछ पा सकते हैं. शास्त्रों के अनुसार नए साल में कुछ खास उपाय करने से संतान को सुख, सुविधा और तरक्की मिलेगी.

By Bimla Kumari | December 11, 2022 12:35 PM
an image

New Year 2023 Upay: हर माता पिता की चाहत हैं कि उसकी संतान सदा खुश और स्वस्थ्य रहे, कभी उस पर किसी तरह का कोई संकट न आए. साथ ही उसे धन की कोई दिक्कत न हो . शास्त्रों में संतान से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है. वहीं, साल 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. शास्त्रों के अनुसार नए साल में कुछ खास उपाय करने से संतान को सुख-सुविधा और तरक्की मिलती है. आइए जानते हैं वो कौन से उपाय है-

संतान सुख

भगवान श्रीकृष्ण को विष्णु जी का आठवां अवतार हैं. श्रीकृष्ण की पूजा से संतान सुख की प्राप्ती होती है. नए साल में पहला व्रत पुत्रदा एकदाशी होता है. बताएं आपको कि पौष पुत्रदा एकादशी 2 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन निसंतान दंपत्ति भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए और गोपी चंदन, वैजयंती के फूल चढ़ाना चाहिए. फिर बालगोपाल को माखन का भोग लगाएं.

Also Read: Kharmas 2022 Start Date: इस दिन से लगने वाला है खरमास, जानें क्यों और कैसे लगता है खरमास/मलमास
इस मंत्र का करें जाप

ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। मंत्र का जाप करें.

संतान की तरक्की और रक्षा के उपाय

शास्त्रों के अनुसार संतान की समृद्धि के लिए और उसे संकट से दूर रखने के लिए ये मंत्र बहुत लाभकारी माना गया है- श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत: क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नम:. नए साल में इस मंत्र का जाप करें और भगवान कृष्ण के चरणों में मोरपंख अर्पित करें. फिर ये मोरपंख उस जगह पर रखें, जहां बच्चे की नजर हमेशा पड़ती हो. बच्चे को इसे सदा अपने साथ रखने की सलाह दें. कहते हैं मोर पंख बच्चों को संकटों दूर रखता है.

(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)

Exit mobile version