profilePicture

नए साल 2024 का पहला दिन बेहद खास, इस दिन पूजा करने पर साल भर बरसेगी महादेव की कृपा

New Year 2024: नए साल का प्रारंभ सोमवार से हो रहा है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित हैं. साल के पहले दिन भगवान शिव की पूजा करने पर व्यक्ति के जीवन में पूरे साल महादेव की कृपा बनी रहेगी.

By Radheshyam Kushwaha | December 30, 2023 9:28 AM
an image

New Year 2024: नए साल की शुरुआत होने वाली है, इसके साथ ही 2023 के अंत की ओर बढ़ रहा है. साल का पहला दिन सोमवार से शुरू हो रहा है. सोमवार का दिन महादेव को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाए, तो इसका असर आपके पूरे साल पर पड़ता है. पंचांग के अनुसार 01 जनवरी 2024 को पंचमी तिथि, पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 31 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ हो रही है. पंचमी तिथि का समापन 1 जनवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 28 मिनट पर होगा, इसके पश्चात षष्ठी तिथि लगेगी. नए साल का प्रारंभ सोमवार से हो रहा है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित हैं. साल के पहले दिन भगवान शिव की पूजा करने पर व्यक्ति के जीवन में पूरे साल महादेव की कृपा बनी रहेगी.

शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 25 मिनट से सुबह 6 बजलकर 19 मिनट तक

  • अभिजित मुहूर्त- अपराह्न 12 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त- अपराह्न 2 बजकर 8 मिनट से दोपहर 2 बजकर 49 मिनट तक

  • गोधूलि मुहूर्त- संध्या 5 बजकर 32 मिनट से शाम 6 बजे तक

  • निशिता मुहूर्त- रात्रि 11 बजकर 57 मिनट से रात 12 बजकर 52 मिनट तक

शुभ योग

  • आयुष्मान योग- 1 जनवरी 2024 की सुबह 03 बजकर 31 मिनट से 2 जनवरी 2024 की सुबह 04 बजकर 36 मिनट तक

  • गजकेसरी योग- मेष राश में गुरु-चंद्रमा की युति गजकेसरी योग बनेगा.

  • लक्षमी नारायण योग- शुक्र-बुध इस दिन वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे, इससे ये योग बनता है.

  • आदित्य मंगल योग- सूर्य-मंगल इस दिन धनु राशि में एक साथ होंगे, जिससे ये योग बनेगा.

Also Read: साल 2024 में कब मनाई जायगी मकर संक्रांति, जानें इस दिन खिचड़ी खाने और स्नान दान करने का महत्व
साल 2024 के पहले दिन क्या करें

जलाभिषेक करें

सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है. ऐसे में जब नए साल की शुरुआत सोमवार से हो रही है, तो इस दिन भगवान शंकर की विधि अनुसार पूजा करनी चाहिए. साल के पहले दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए. शिव जी को बेलपत्र बेहद प्रिय हैं, इसलिए उन्हें बेलपत्र चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.

बेल के फल का भोग लगाएं

भोलेनाथ को सफेद पुष्प, सफेद भोग चढ़ाना चाहिए. भगवान को बेल के फल का भोग लगाना भी बहुत ही अच्छा माना जाता है, जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें कभी आर्थिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है.

दान-पुण्य करें

अगर आप अपने नए साल की शुरुआत दान-पुण्य से करते हैं, तो भगवान शिव की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी, इसके साथ ही आपका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा. इसलिए जितना संभव हो इस दिन उतना दान करें.

शिव मंत्र का उच्चारण

साल की शुरुआत सोमवार से हो रही है, तो इस दिन भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ करें, इस उपाय को करने से भगवान शंकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. ऐसे में इस दिन यथासंभव शिव मंत्र का उच्चारण करें.

Also Read: Saphala Ekadashi 2024: कब है साल 2024 की पहली एकादशी, नोट करें लें सही तारीख, शुभ मुहूर्त- पूजा विधि और महत्व
शिव मंदिर अवश्य जाएं

साल के पहले दिन भगवान शिव के मंदिर अवश्य जाएं. अगर इस दिन मंदिर जाना किसी वजह से संभव न हो पाए, तो घर पर ही विधि अनुसार, पूजा करें. ऐसा कहा जाता है कि इससे भगवान शिव आपकी सभी मुश्किलों को दूर करते हैं और आपकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version