Loading election data...

New Year 2024: झारखंड में इस जंगल के बीच मनाएं अपने नए साल का पहला दिन, भूल जाएंगे सिक्किम-दार्जिलिंग

Happy New Year 2024: अगर आप हजारीबाग से हैं और आज नववर्ष के पहले दिन पिकनिक के लिए प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शालपर्णी झरना एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.

By Shweta Pandey | January 1, 2024 3:45 PM
undefined
New year 2024: झारखंड में इस जंगल के बीच मनाएं अपने नए साल का पहला दिन, भूल जाएंगे सिक्किम-दार्जिलिंग 6

Happy New Year 2024: नए साल के पहले दिन अक्सर लोग घूमने के लिए जंगल, पहाड़, नदी झरनों की ओर जाते हैं. यहां अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं और टाइम स्पेंड करते हैं. अगर आप हजारीबाग से हैं और आज नववर्ष के पहले दिन पिकनिक के लिए प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शालपर्णी झरना एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.

New year 2024: झारखंड में इस जंगल के बीच मनाएं अपने नए साल का पहला दिन, भूल जाएंगे सिक्किम-दार्जिलिंग 7
हजारीबाग का फेमस झरना

हजारीबाग जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर शालपर्णी झरना हजारीबाग वन जीव अभ्यारण्य में स्थित है. इस स्थान तक यात्रा के दौरान रास्ते में काफी मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे. यहां तक जाने के लिए आपको 3 किलोमीटर तक जंगलों के बीच सफर करना होगा. अगर आप वाहन का इस्तेमाल करते है तो ये ऑफरोडिंग एक अलग ही सुकून देगा.

New year 2024: झारखंड में इस जंगल के बीच मनाएं अपने नए साल का पहला दिन, भूल जाएंगे सिक्किम-दार्जिलिंग 8
बेहद खूबसूरत है शालपर्णी झरना

शालपर्णी झरना में पानी चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है. यहां झरने से पानी केवल बारिश के समय आता है. पानी के ठहराव के लिए एक छोटा सा डैम बनाया गया है. जहां कई प्रकार के दुर्लभ चिंडिया देखने को मिलती हैं. साथ ही जंगल में निवास करने वाले जानवर भी देखने को मिलेंगे. बता दें कि जंगल में धूप के दौरान हल्की ठंडी हवा बहती रहती है. जिस कारण से यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

Also Read: Indian Railways: आईआरसीटीसी फरवरी में करा रहा केरल का टूर, आप भी बना लें घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल
New year 2024: झारखंड में इस जंगल के बीच मनाएं अपने नए साल का पहला दिन, भूल जाएंगे सिक्किम-दार्जिलिंग 9

पर्यटक यहां आकर अपना भोजन इत्यादि बना कर खा सकते है. लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार कोई दुर्घटना न घटे. यहां घूमने आए सैलानी ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से हजारीबाग का साल शालपर्णी झरना एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को यह बात ध्यान में अवश्य रखना है कि उनके कारण जंगल के किसी जीव, जंतु, पेड़, पौधे आदि को नुकसान ना पहुंचे. साथ में इस जगह की स्वच्छता बनी रही.

New year 2024: झारखंड में इस जंगल के बीच मनाएं अपने नए साल का पहला दिन, भूल जाएंगे सिक्किम-दार्जिलिंग 10
कैसे पहुंचे शालपर्णी झरना

हजारीबाग के शालपर्णी झरना में आने के लिए आपको हजारीबाग से पर ही जाने वाले मार्ग में वन जीव अभ्यारण्य के गेट नंबर 2 पर आना होगा. गेट नंबर 2 से इस जगह की दूरी लगभग 3 किलोमीटर की है यहां आने के लिए आप गूगल मैप का सहारा लें सकते हैं.

Also Read: Long Weekends 2024: छुट्टी में घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान, देखें अगले साल लॉन्ग वीक एंड का लिस्ट

Next Article

Exit mobile version