Loading election data...

New Year 2024: साल 2024 की शुरुआत में जरूर करें ये 3 उपाय, पूरे साल आर्थिक संकट से मिलेगी मुक्ति

New Year 2024: नए साल की शुरुआत सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ करें. इसके बाद तांबे के लौटे में गंगाजल, बेलपत्र, अक्षत डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. आइए जानते है ज्योतषीय उपाय के बारे में...

By Radheshyam Kushwaha | December 24, 2023 2:50 PM

New Year 2024: नया साल नई ऊर्जा, नई उम्मीद और अनेक खुशियां लेकर आए इसके लिए हर कोई न्यू इयर की शुरुआती दिन भगवान की पूजा अर्चना करता है, इसके साथ ही हर कोई जानना चाहता हैं कि नया साल में अनेक खुशियां कैसे जीवन में लाया जा सकें. ऐसे में बहुत सारे लोग कई तरह के उपायों को करता हैं, लेकिन तब भी पूरे साल उनके लिए काफी कष्टकारी बन जाता है. कुछ लोग साल के पहले दिन मंदिर जाते हैं, पूजा पाठ भी करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में अचूक और ज्योतषीय उपाय के बारे में…

मंदिर में करें पूजा अर्चना

मान्यता है कि नए साल के पहले दिन किसी भी मंदिर में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने से आपका पूरा साल आनंदमयी व्यतीत होगा. कहा जाता हैं कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, इसके साथ ही आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

सूर्य देव को अर्घ्य दें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुख-समृद्धि-संपन्नता के लिए नए साल की शुरुआत सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ करनी चाहिए, इसके बाद आप तांबे के लौटे में गंगाजल, बेलपत्र, अक्षत डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस साल 1 जनवरी सोमवार को है, जो शिव जी को समर्पित है. ऐसा माना जाता हैं कि ऐसे में शिवलिंग का अभिषेक या रुद्राभिषेक के समय ऊं महादेवाय नम: मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे सालभर आर्थिक संकट नहीं होगा.

बेलपत्र का पौधा देगा बरकत

मान्यता हैं कि जिन घरों में बेलपत्र का पेड़ होता है वहां शिव जी का वास होता है. ऐसा करने से धन लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे में साल 2024 के पहले दिन घर में बेलपत्र का पेड़ उत्तर दिशा में लगाएं, इससे घर में कभी नाकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा एवं पारिवारिक कलहों से छुटाकारा मिलेगी.

Also Read: Magh Amavasya 2024: माघ अमावस्या कब है? जानें सही तारीख, पूजा विधि और व्रत के नियम
पीली सरसों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

आप नए साल की शुरुआत में शनिदेव को खुश करने के लिए आपको पीली सरसों का दान अवश्य करनी चाहिए, इसके साथ ही अगर आप पीली सरसों का दान करते हैं तो शनिदेव के साथ- साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाएगी. आप साल के पहले दिन पीली सरसों को कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें, इसके अलावा 1 जनवरी 2024 को अपने इष्टदेव की पूजा करते समय गाय के गोबर से बने उपले भी पीली सरसों के दान डालकर पूरे घर में धूनी दें. ये उपाय लक्ष्मी को आकर्षित करता है. करियर में प्रमोशन के योग भी बनाता हैं.

घर लाएं ये खास चीजें

अगर आप चाहते हैं कि नए साल आपका आनंदमय गुजरे तो आप साल के पहले दिन या कुछ शुरुआत दिनों में दक्षिणावर्ती शंख, एकाक्षी नारियल, पीतल का हाथी घर में स्थापित करें, इसकी स्थापना कार्यस्थल पर भी कर सकते हैं, इनके शुभ प्रभाव से नौकरी-व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. उन्नति के बीच बाधाएं नहीं आएंगी. ग्रह दोष खत्म होंगे. इसके साथ ही आपके नौकरी में सफलता मिलेगी. छात्रों के जीवन में कई तरह के सफलता भी देखनें को मिल सकता हैं.

Next Article

Exit mobile version