झारखंड: नए साल के पहले दिन अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में दिखा सुविधाओं का अभाव

नववर्ष 2024 पर सड़क हादसे में घायल कई मरीजों के चतरा सदर अस्पताल पहुंचने से अस्पताल प्रबंधन की पोल खुल गयी. सुविधाओं का घोर अभाव दिखा. सुविधा के अभाव में चिकित्सकों ने मरीजों को रेफर कर दिया. मरीजों को रेफर करने से परिजनों को काफी परेशानी हुईं.

By Guru Swarup Mishra | January 1, 2024 8:48 PM

चतरा, तसलीम: झारखंड के चतरा सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पहली घटना गंधरिया में घटी, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी घटना चौर महुआ गांव में घटी, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों में जयपुर गांव निवासी विनोद भुईयां, घूरनाडीह निवासी सूरज भारती शामिल हैं. सड़क हादसे में घायल कई मरीजों के चतरा सदर अस्पताल पहुंचने से अस्पताल प्रबंधन की पोल खुल गयी. सुविधाओं का घोर अभाव दिखा. सुविधा के अभाव में चिकित्सकों ने मरीजों को रेफर कर दिया. मरीजों को रेफर करने से परिजनों को काफी परेशानी हुईं.

कई मरीज हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर

जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार लोग बिराजपुर गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर वापस खिरगड्डा गांव जा रहे थे. इस दौरान गंधारिया के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार ने धक्का मार दिया. जिससे टेंपो पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दूसरी घटना चौर महुआ गांव में घटी, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों में जयपुर गांव निवासी विनोद भुईयां, घूरनाडीह निवासी सूरज भारती शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से कोलाडीह से कान्हाचट्टी जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन बाइक को चपेट लेते हुए फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर सदर पुलिस घटना स्थलों पर पहुंची और एंबुलेंस के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉ अजहर व डॉ आशीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कई मरीजों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: झारखंड: खरसावां गोलीकांड के शहीदों की करायी जाएगी पहचान, अपना कार्यकाल पूरा करेगी सरकार, बोले सीएम हेमंत सोरेन

शाम होते ही अस्पताल पहुंचने लगे लोग

नववर्ष पर कई छोटी बड़ी दुर्घटना घटीं. दिनभर इक्का दुक्का मरीज सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन शाम होते ही अस्पताल में भीड़ बढ़ने लगी. शाम में ही ज्यादा सड़क दुर्घटना घटी. घटना के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे. इस तरह अस्पताल में भीड़ लगी रही.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

सुविधाओं का दिखा अभाव

सड़क हादसे में घायल कई मरीजों के चतरा सदर अस्पताल पहुंचने से अस्पताल प्रबंधन की पोल खुल गयी. सुविधाओं का घोर अभाव दिखा. सुविधा के अभाव में चिकित्सकों ने मरीजों को रेफर कर दिया. मरीजों को रेफर करने से परिजनों को काफी परेशानी हुईं. कई परिजन मरीजों को शहर के आरबी हॉस्पिटल ले गए तो कई को हजारीबाग ले गए. दवा व स्ट्रेचर की भी कमी दिखी. मालूम हो कि हर वर्ष नववर्ष के मौके पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इसके बाद भी सदर अस्पताल में कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी. इससे दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मजबूरन मरीजों को निजी हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. लोगों ने नववर्ष पर विशेष सुविधा नहीं रखने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की.

Also Read: झारखंड: नए साल पर बिहार से पिकनिक मनाने वृंदाहा जलप्रपात पहुंचा युवक लापता, जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version