New Year Parties In Goa: नए साल के दिन गोवा की इन Beaches पर जमकर होती है नाइट पार्टीज, इंज्वॉय करने जरूर जाएं
New Year Celebration In Goa 2024: नए साल को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो गोवा अपनी टूरिस्ट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. यहां पर न्यू ईयर के मौके पर रातभर जमकर पार्टी चलती है. आइए जानते हैं आप गोवा में किस बीच पर अपने न्यू ईयर को यादगार बना सकते हैं.
New Year Celebration In Goa 2024, New Year Parties in Goa: नए साल को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. यह अपने साथ नई उम्मीद, और नए लक्ष्य अपने साथ लेकर आता है. लोग अभी से 1 जनवरी 2024 के दिन पार्टी के लिए लोकेशन खोज रहे हैं. अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो गोवा अपनी टूरिस्ट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. यहां पर न्यू ईयर के मौके पर रातभर जमकर पार्टी चलती है. आइए जानते हैं आप गोवा में किस बीच पर अपने न्यू ईयर को यादगार बना सकते हैं.
बटरफ्लाई बीच
बागा बीच, गोवा
वागातोर बीच
आरामबोल बीच
न्यू ईयर को यादगार बनाने के लिए आप गोवा के बटरफ्लाई बीच जा सकते हैं. यहां पर रातभर जमकर पार्टी होती है. जी हां, अगर आपको पार्टी करने का शौक है तो यह बीच आपके लिए सबसे बेस्ट है. यहां पर विदेशी पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है. बटरफ्लाई बीच, गोवा के गिने-चुने व्हाइट सैंड बीच में से एक है, जो सुंदर, साफ पानी और ट्रेकिंग के लिए भी काफी मशहूर है.
बागा बीच, गोवागोवा में नया साल सेलिब्रेट करने के लिए बागा बीच सबसे बेस्ट माना गया है. क्योंकि इस बीच पर शाम होते ही पार्टी शुरु हो जाती है. यानी कि 31 दिसंबर 2023 से लेकर 1 जनवरी 2024 तक बाग बीच पर जमकर पार्टी चलती है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ डांस के साथ-साथ कैंडल नाइट डिनर भी कर सकते हैं.
Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान वागातोर बीचनए साल आप वागातोर बीच जाने का प्लान बना सकते हैं. क्योंकि गोवा के इस बीच पर नाइट पार्टीज होती हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ इस दिन को इंजॉय कर सकते हैं. यह बीच नॉर्थ गोवा में मापुसा रोड के पास स्थित है. वैसे यहां पर हर रोज शाम होते ही पार्टी शुरु हो जाती है और अगले सुबह तक चलती रहती है.
आरामबोल बीचगोवा में न्यू ईयर की पार्टी के लिए आप आरामबोल बीच भी जा सकते हैं. यह जगह पार्टी स्पॉट और नाइटलाइफ के लिए मशहूर है. यहां पर पार्टी, सेलिब्रेशन, बर्थडे पार्टी आदि को भी सेलिब्रेट किया जाता है. इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ नाइट पार्टी का भी मजा ले सकते हैं.
Also Read: New Year 2024: बेहद दिलचस्प है झारखंड के पलामू जिले में मौजूद कमलदह झील की कहानी, नए साल पर रहती है चहल पहल