22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2024 : नये साल में बदल जायेगी धनबाद की सूरत

नया समाहरणालय भवन में शिफ्ट होगा प्रशासनिक महकमा, पुराने समाहरणालय में शिफ्ट होगा अनुमंडल, धनबाद अंचल कार्यालय...

नये वर्ष 2024 में धनबाद शहर की सूरत बदल जायेगी. कई बदलाव देखने को मिलेंगे. जिला व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी बरवाअड्डा में बने नये संयुक्त प्रशासनिक भवन में बैठेंगे. जबकि पुराने समाहरणालय भवन में अनुमंडल एवं धनबाद अंचल कार्यालय शिफ्ट होगा. बरवाअड्डा हवाई अड्डा के समीप बने नये संयुक्त प्रशासनिक भवन (समाहरणालय) जनवरी माह से पूरी तरह काम करने लगेगा. 22 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने बलियापुर से नये समाहरणालय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. यहां पर एसएसपी सहित पुलिस के कई अधिकारियों का दफ्तर शिफ्ट हो चुका है. जबकि उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का दफ्तर जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक शिफ्ट होने की उम्मीद है. पैकिंग का काम शुरू हो गया है. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए अब लोगों को बरवाअड्डा जाना होगा. वर्तमान समाहरणालय भवन के पहले तल पर अनुमंडल कार्यालय एवं धनबाद सीओ कार्यालय शिफ्ट होगा. यहां का ऊपर तल खाली रहेगा.

शहर के बड़े चौक-चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक लाइट

नये वर्ष में धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, हीरक मोड़ सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगेगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. चालू वित्तीय वर्ष में ही इसके चालू होने की संभावना है. नगर निगम को यही काम कराना है.

Also Read: नववर्ष के जश्न में डूबा धनबाद, शहर के क्लब और होटल में हुए रंगारंग कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें