14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल और बढ़ते काेरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी, पब्लिक प्लेस से लेकर रेस्टोरेंट तक भीड़ पर रोक

jharkhand news: कोडरमा जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से गाइडलाइन जारी किया है. इसके तहत सार्वजनिक स्थल से लेकर रेस्टोरेंट, पार्क, होटल आदि स्थलों पर भीड़ लगाने पर रोक लगा दी है. इसके तहत 31 दिसंबर, 2021 की रात से पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू हो जायेगा.

Jharkhand news: कोडरमा जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. डीसी के निर्देश पर जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी ने 31 दिसंबर, 2021 की देर रात से धारा 144 लगा दी गयी है. इस दौरान सभी सार्वजनिक स्थल, पार्क, रेस्टोरेंट/बार/होटल, खेल मैदान में भीड़ लगाने पर पाबंदी रहेगी. यह पाबंदी आगामी दो जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी.

जारी गाइडलाइन के मुताबिक, कोडरमा जिले के सार्वजनिक स्थानों के अलावा अन्य सभी स्थानों पर अधिक भीड़-भाड़ नहीं करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील भी की गयी है. SDO ने सभी इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है कि निषेधात्मक धारा को सख्ती से अनुपालन करायें. साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाये जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करना का भी निर्देश दिया गया है.

मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना से संक्रमित लोगों में इजाफा हुआ है और लोगों द्वारा अपेक्षित रूप से कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन नहीं करने के कारण जिला प्रशासन सख्त कदम उठ रहा है. जिला प्रशासन ने कोडरमा वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नये वर्ष का हमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करना और कोविड का सुरक्षित टीका लगवाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण जरूर करायें.

Also Read: कोडरमा में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, फिर मिले 56 नये संक्रमित, न्यू कॉलोनी बना कंटेनमेंट जोन

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छूटे हुए सभी लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड का टीका जरूर लें. साथ ही मास्क पहनना और सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन करें. कहा कि नये साल को शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों में ही मनायें.अधिक भीड़-भाड़ स्थानों में जाने से बचें.

श्री कुमार ने रेस्टूरेंट और बार संचालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बार, होटल एवं रेस्टुरेंट में अधिक भीड़ न करें. सभी स्थानों पर सेनेटाइजर और मास्क की पूरी व्यवस्था हो. सोशल डिस्टैंसिंग का अवश्य रूप से अनुपालन हो. कहा कि कोविड का नया वैरिंयट आ रहा है. पिछले दिनों भी कोविड के खिलाफ कोडरमा जिला ने जंग लड़ी है. इस जंग को जारी रखना होगा.

उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है. बाहरी राज्यों से कोडरमा आने वाले लोगों के बारे में सूचना दें. कोविड से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखें, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच अवश्य करायें. साथ ही टीकाकरण में बढ़-चढ़कर भाग लें.

Also Read: कोरोना गाइडलाइन का कोडरमा में सख्ती से नहीं हो रहा पालन, प्रशासनिक व्यवस्था के साथ लोग भी दिख रहे बेपरवाह

मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करे : अनुमंडल पदाधिकारी
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिले में बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर प्रशासक व अंचल अधिकारी को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिले के अंतरराज्यीय सीमाओं पर कोविड जांच को बढ़ने की बात कही. कंटेनमेंट जोन में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. कहा कि अगर परिवार के सदस्य में कोई भी कोविड से संक्रमित पाये जाते हैं, तो पेनिक व घबराएं नहीं. तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराये. आपकी सावधानी व सतर्कता ही आपको कोविड से बचा सकती है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें