Loading election data...

New Year 2024: इन देशों में 1 जनवरी को नहीं मनाय जाता है न्यू ईयर, यहां देखें List

New Year 2024: 1 जनवरी 2024 को लेकर पूरी दुनिया तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 31 दिसंबर 2023 की रात को लोग पार्टी करते हैं और रात 12 बजने के साथ ही न्‍यू ईयर का स्वागत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां नया साल यानी 1 जनवरी सेलिब्रेट नहीं किया जाता है.

By Shweta Pandey | December 6, 2023 2:14 PM
an image

New Year 2024: नया साल आने में बस कुछ दिन बचे हैं. जिसका इंतजार हर किसी को है, क्योंकि नया साल अपने साथ बहुत सारी खुशियां और उम्मीदे लेकर आने वाला है. दुनिया भर में इस दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. 1 जनवरी 2024 को लेकर पूरी दुनिया तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 31 दिसंबर 2023 की रात को भारत समेत लगभग सभी देशों में लोग पार्टी करते हैं और रात 12 बजने के साथ ही न्‍यू ईयर का स्वागत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां नया साल यानी 1 जनवरी सेलिब्रेट नहीं किया जाता है. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में, जहां पर नया साल नहीं मनाया जाता है.

चीन में नहीं मनाया जाता नया साल

बात हो रही है उन देशों के बारे में जहां नया साल नहीं मनाया जाता है तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर चीन है. यहां पर चंद्रमा आधारित कैलेंडर को ही माना जाता है. चीन में हर तीन साल, सूर्य आधारित कैलेंडर से मिलान किया जाता है. इसके हिसाब से चीन में न्यू ईयर 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच मनाया जाता है.

थाईलैंड में न्यू ईयर

दरअसल थाईलैंड ऐसा देश है जहां नया साल 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है. जी हां, यहां पर न्यू ईयर 13 या फिर 14 अप्रैल को मनाया जाता है. थाई भाषा में इस दिन को ‘सोंगक्रण’ भी कहा जाता है.

Also Read: Christmas 2023: ये हैं दुनिया के ऐसे देश, जहां कभी नहीं मनाया जाता क्रिसमस, जानें क्या है वजह
कंबोडिया

बात हो रही है उन देशों के बारे में जहां 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है तो इस लिस्ट में कंबोडिया देश का भी नाम शामिल है. क्योंकि कंबोडिया में नया साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है.

श्रीलंका में कब मनाया जाता है नया साल

श्रीलंका में नया साल 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है. यहां पर न्यू ईयर अप्रैल के मध्‍य में सेलिब्रेट किया जाता है. श्रीलंका में नए साल के पहले दिन को अलुथ अवरुद्दा कहते हैं.

Also Read: Christmas Day 2023: इस साल क्रिसमस को बनाना है खास, तो घूम आए जम्मू कश्मीर की ये खूबसूरत जगहें, देखें लिस्ट
इथियोपिया में नया साल कब मनाया जाता है

नया साल इथियोपिया में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है, बल्कि 11 या 12 सितंबर को मनाया जाता है. नए साल का जश्न मनाने के लिए इथियोपियाई लोग गीत गाते हैं और एक-दूसरे को फूल देते हैं.

नया साल नेपाल में कब मनाया जाता है

बात करें नेपाल में नया साल की तो यहां पर हर साल 14 अप्रैल को नया साल मनाया जाता है. इस दिन नेपाल में अवकाश रहता है. यहां के लोग पारंपरिक परिधान पहनकर एक दूसरे से मिलते हैं.

Also Read: PHOTOS: इस बार क्रिसमस की पार्टी करें साउथ इंडिया में, ये हैं घूमने की 3 बेस्ट जगहें
मंगोलिया

मंगोलिया में नया साल 1 जनवरी को नहीं सेलिब्रेट किया जाता है. यहां पर 16 फरवरी को न्यू ईयर मनाया जाता है. मंगलिया में नया साल 15 दिनों तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

रूस में नया साल कब मनाया जाता है

नया साल रूस में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है, बल्कि यहां पर न्यू ईयर 14 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. यहां के लोग ग्रेगोरियन न्यू ईयर की तरह जूलियन न्यू ईयर मनाते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और साथ अच्छा खाना खाते हैं.

Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए भारत के इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान, देखें LIST

Exit mobile version