Loading election data...

T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को चटाई धूल, ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शतक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को सिडनी में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हराया. 168 रनों का लक्ष्य करने उतरी श्रीलंका की टीम 102 रन पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 104 रनों की शानदार पारी खेली.

By Sanjeet Kumar | October 29, 2022 5:28 PM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को सिडनी में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हराया. इसी के न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट पर 168 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जबाव में श्रीलंका की टीम 102 रन पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 64 गेंद पर 104 रनों की शानदार पारी खेली.

ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शानदार शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर सिर्फ 15 रन पर तीन विकेट गंवा दिये. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (104) और डेरिल मिशेल (0) ने 84 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. फिलिप्स ने 64 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली. टीम के लिये फिलिप्स के अलावा केवल दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सके. श्रीलंका के लिये तीक्षणा के अलावा धनंजय डि सिल्वा, लाहिरू कुमारा और वानिंदु हसारंगा डि सिल्वा ने एक एक विकेट हासिल किया.

Also Read: T20 World Cup 2022: ‘कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं..’, BCCI अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
102 पर सिमटी श्रीलंकाई टीम

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत बेहज खराब रही. श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 24 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. एक के बाद एक विकेट गिरने से श्रीलंका की टीम दबाब में आ गई और उभर नहीं सकी. श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे (34) और दासुन शनाका (35) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंको का आकड़ा भी नहीं छू सका. श्रीलंका की पूरी टीम 102 रन पर ही सिमट गई और उन्हें 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

Exit mobile version