Loading election data...

T20 World Cup 2022: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी अफगानिस्तान की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (26 अक्टूबर) के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने होगी. यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार शुरुआत कर चुका है. वहीं अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली जीत के तलाश में होगी.

By Sanjeet Kumar | October 26, 2022 11:23 AM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार (26 अक्टूबर) को दूसरा मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह (NZ vs AFG) मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने सुपर 12 राउंड के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से करारी मात दी थी. वहीं मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान को पहले मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. न्यूजीलैंड 2 अंकों के साथ बेहतर रन रेट होने की वजह से अंकतालिका में प्रथम स्थान पर काबिज है. टीम इस मैच में भी वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम को पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस मैच में अपने पिछली हार से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Also Read: T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को सिडनी में मिला खराब खाना, खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करने से भी किया इंकार
पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल सकती है. पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा. यहां पर औसत स्कोर 149 रन है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं. इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा.

यहां देखें लाइव

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी होगी. मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हैं.

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

डिवॉन कॉन्वेय (विकेटकीपर), फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लुकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

Also Read: ICC T20 World Cup: मार्कस स्टोयनिस ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड, युवराज सिंह अब भी टॉप पर
अफगानिस्तान  संभावित प्लेइंग XI

हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, अमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारुखी.

Exit mobile version